अब, मंदिरों में भी लव्ह जिहाद का धोखा !
‘लव्ह जिहाद क्या है’, इस से अनभिज्ञ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए !
एर्नाकुलम् (केरल) : यहां के एक मंदिर में महाप्रसाद के समय कुछ मुसलमान युवक उपस्थित रहते हैं। अतः वहां लव्ह जिहाद का धोखा उत्पन्न हुआ है !
इस मंदिर में प्रतिदिन दोपहर को महाप्रसाद दिया जाता है। मंदिर में महाप्रसाद ग्रहण करने निमित्त आनेवाले मुसलमान युवक हिन्दु युवतियों के निकट जाने का प्रयास करते हैं। हाल ही में इस मंदिर में इस प्रकार की एक घटना घटी।
मंदिर में महाप्रसाद प्राप्त करने हेतु उपस्थित एक युवक (आयु अनुमान से २२ वर्ष) हिन्दू युवती के निकट जाने का प्रयास कर रहा था। मंदिर व्यवस्थापन के सदस्यों का संदेह उत्पन्न होने के कारण उन्होंने उस युवक से नाम तथा गांव के संदर्भ में पूछताछ की। उस पर उसने टालमटोल के उत्तर दिए। तत्पश्चात देवस्थान के सदस्योंने उस युवक को वहां से जाने के लिए बताया। एक हिन्दू युवक के साथ ४ मुसलमान युवक मंदिर में आए थे। उसमेंसे एक मुसलमान युवक हिन्दु युवती को अपने प्यार के चंगुल में फंसाने का प्रयास कर रहा था।
कुछ धर्माभिमानियों ने मंदिर की इस घटना के संदर्भ में ज्ञात करने का प्रयास किया। उस मंदिर में महाप्रसाद के समय मुसलमान तथा ईसाई युवक आते हैं, यह बात मंदिर व्यवस्थापन के सदस्यों ने बताई। मंदिर के प्रवेशद्वार पर अहिन्दुओं को प्रवेश नहीं है, ऐसा फलक प्रकाशित करने की सूचना धर्माभिमानियों ने मंदिर व्यवस्थापन को की।
मंदिर व्यवस्थापन सदस्यों ने बताया कि, इस क्षेत्र में लव्ह जिहाद की घटनाएं घटती रहती है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात