‘बुर्किनी’ एक तरह की स्विम वियर है जो मुस्लिम महिलाओं में लोकप्रिय है क्योंकि इससे पूरा शरीर कवर हो जाता है ।
फ्रांस के कैनन्स शहर में मुस्लिम महिलाओं के बुर्किनी पहनने पर जुर्माना लगाया गया है । बुर्किनी एक तरह की स्विम वियर है जो मुस्लिम महिलाओं में लोकप्रिय है क्योंकि इससे पूरा शरीर कवर हो जाता है । अब बुर्किनी विवादों में आ गया है । २९ से ५७ साल के बीच की तीन महिलाएं अपने बच्चे के साथ बीच पर थी जब पुलिस ऑफिसर ने अपमानजनक कपडे पहनने पर हस्तक्षेप किया । ले प्रीसिएन के अनुसार, पुलिस ने महिलाओं पर जुर्माना लगाया । बाद में उन्हें चेतावनी देकर जाने के लिए कहा ।
लोकल काउंसिल ने बताया कि, इस बर्ताव से महिलाएं बहुत परेशान है । कैनन्स शहर रिसॉर्ट बीच शहर के रुप से जाना जाता है, में फुल बॉडी स्विम सूट्स पर प्रतिबंध लगाना मुस्लिम संगठन के बीच हंगामे का कारण बना । उन्होंने कहा कि, मैंने कई अन्य निर्णय के बीच यह निर्णय लिया ताकि आपातकाल की स्थिति के संदर्भ में हमारा शहर सुरक्षित रह सके ।
इस निर्णय को न्यायालय में चुनौती दी गई, परंतु न्यायाधीश ने फ्रांस के नीस शहर में हुए हमले को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय को बरकरार रखा । कैनन्स शहर नीस से लगभग २० मील की दूरी है । जहां मोहम्मद लूहवेज़ बूहलल नाम के एक व्यक्ति ने लॉरी से कुचल कर ८५ लोगों की जान ले ली थी । कैनन्स के अलावा नीस के एक और रिसॉर्ट सिटी विल्लेनेयूवे-लोबेट में बीच पर बुर्किनी पहनने पर रोक लगा दी है । फ्रांस ने २००४ के बाद से पूर्ण चेहरा पर्दा पर प्रतिबंध लगाया दिया था ।
स्त्रोत : जनसत्ता