Menu Close

मुस्‍ल‍िम महिलाओं के बिकिनी की जगह बुर्किनी पहनने पर फ्रांस में लगा बैन, छिड़ी बहस

‘बुर्किनी’ एक तरह की स्विम वियर है जो मुस्लिम महिलाओं में लोकप्रिय है क्योंकि इससे पूरा शरीर कवर हो जाता है ।

burkini-ban
मुस्लिम महिलाओं के बुर्किनी पहनने पर जुर्माना लगाया गया

फ्रांस के कैनन्स शहर में मुस्लिम महिलाओं के बुर्किनी पहनने पर जुर्माना लगाया गया है । बुर्किनी एक तरह की स्विम वियर है जो मुस्लिम महिलाओं में लोकप्रिय है क्योंकि इससे पूरा शरीर कवर हो जाता है । अब बुर्किनी विवादों में आ गया है । २९ से ५७ साल के बीच की तीन महिलाएं अपने बच्चे के साथ बीच पर थी जब पुलिस ऑफिसर ने अपमानजनक कपडे पहनने पर हस्तक्षेप किया । ले प्रीसिएन के अनुसार, पुलिस ने महिलाओं पर जुर्माना लगाया । बाद में उन्हें चेतावनी देकर जाने के लिए कहा ।

लोकल काउंसिल ने बताया कि, इस बर्ताव से महिलाएं बहुत परेशान है । कैनन्स शहर रिसॉर्ट बीच शहर के रुप से जाना जाता है, में फुल बॉडी स्विम सूट्स पर प्रतिबंध लगाना मुस्लिम संगठन के बीच हंगामे का कारण बना । उन्होंने कहा कि, मैंने कई अन्य निर्णय के बीच यह निर्णय लिया ताकि आपातकाल की स्थिति के संदर्भ में हमारा शहर सुरक्षित रह सके ।

इस निर्णय को न्यायालय में चुनौती दी गई, परंतु न्यायाधीश ने फ्रांस के नीस शहर में हुए हमले को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय को बरकरार रखा । कैनन्स शहर नीस से लगभग २० मील की दूरी है । जहां मोहम्मद लूहवेज़ बूहलल नाम के एक व्यक्ति ने लॉरी से कुचल कर ८५ लोगों की जान ले ली थी । कैनन्स के अलावा नीस के एक और रिसॉर्ट सिटी विल्लेनेयूवे-लोबेट में बीच पर बुर्किनी पहनने पर रोक लगा दी है । फ्रांस ने २००४ के बाद से पूर्ण चेहरा पर्दा पर प्रतिबंध लगाया दिया था ।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *