हिंगणगाव (तहसील परांडा) में ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ संपन्न !
धाराशिव : हिन्दू समाज को धर्मशिक्षा ना दिए जाने से आज यह समाज पश्चिमी संस्कृति के अधीन हो गया है । पुरानी परंपराओं से वह बहुत दूर जा चुका है । ऐसी स्थिति में हिन्दू धर्म को उसका पुनर्वेभव प्राप्त कर देने हेतु ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना करना अनिवार्य है ! ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती राजश्री तिवारी ने किया ।
हिंगणगाव (तहसील परांडा) के हनुमान मंदिर में १४ अगस्त को आयोजित ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ में वे बोल रहीं थी ।
हिंगणगाव की श्रीमती पुष्पा गोरे ने श्रीमती तिवारी को सम्मानित किया, अपितु सरपंच श्री. बळिराम मारकड को समिति के श्री. जगताप ने सम्मानित किया । उपसरपंच श्री. सौदागर गोरे को श्री. सतीश महाराज गोरे ने सम्मानित किया ।
सभा के पश्चात धर्माभिमानियों ने ‘राष्ट्र एवं धर्म’ से संबंधित अपनी शंकाओं का निरसन कर लिया, साथ ही उन्होंने वहां एक बडी सभा एवं धर्मशिक्षा वर्ग की मांग भी की ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात