मुंबई : मुंबई के एक व्यापारी परिवार के पांच लोग जून २०१६ में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में सहभागी होने के लिए देश छोड़ चुके हैं । जिस समय २६ वर्ष का अशफाक अपनी पत्नी, नवजात बच्ची और दो चचेरे भाइयों मोहम्मद सिराज(२२) और ऐजाज रहमान(३०) के साथ विदेश जा रहा था, उस समय उसके परिवार को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वो आतंकी संगठन से जुड़ने जा रहे हैं ।
जून के आखिरी सप्ताह में अशफाक ने अपने छोटे भाई के मोबाइल पर मैसेज भेजकर बताया कि, वो आईएसआईएस के अधिकार वाले क्षेत्र में बस गया है और अब वो वापस नहीं आना चाहता ।
क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया, ‘ये हैरान करने वाला मामला है । एक परिवार के चार लोगों का झुकाव आतंकी संगठन में सहभागी होने का था । हम मुस्लिम उपदेशक मोहम्मद हनीफ से पूछताछ कर रहे हैं, जो फिलहाल क्राइम ब्रांच की हिरासत में है । उस पर अशफाक और अन्य लोगों को आईएसआईएस में सहभागी होने के लिए उकसाने का आरोप है ।’
अशफाक के पिता अब्दुल माजीद ने ६ अगस्त को हनीफ, अशफाक को सीरिया ले जाने वाले केरल के एक विद्यालय के अध्यापक अब्दुर राशीद, नवी मुंबई के अर्शी कुरेशी और कल्याण रिज्वान खान के विरुध्द एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उनके बेटे को आईएस में सहभागी होने के लिए उकसाया है ।
स्त्रोत : आज तक