Menu Close

ठाणे, रायगड तथा नागपुर में रक्षाबंधन का कार्यक्रम !

sou_sambhus
पिंपळेश्कर मंदिर के अध्यक्ष श्री. प्रकाश म्हात्रे को राखी बांधते हुए हिन्दू जनजागृति समिति की कार्यकर्ता

ठाणे : यहां रक्षाबंधन के निमित्त मा. राज्यमंत्री श्री. रवींद्र चव्हाण, भाजपा के कल्याण जनपदाध्यक्ष श्री. संदीप माळी तथा भाजपा के कल्याण जनपद सरचिटणीस श्री. नंदू परब को हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती अमृता संभूस ने राखी बांधी । श्री. नंदू परब ने बताया कि, मेरे क्षेत्र में आनेवाले गांवों में किए जानेवाले समिति के कार्य को हम सहायता करेंगे ।

पिंपळेश्‍वर मंदिर के अध्यक्ष श्री. प्रकाश म्हात्रे को भी श्रीमती संभूस ने राखी बांधी । उन्होंने धर्मकार्य करनेवाले समिति के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की । आैर श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को ग्रंथप्रदर्शनी आयोजित करने की अनुमती दी । साथ ही यह भी बताया कि, शीघ्र ही पिंपळेश्‍वर मंदिर में साप्ताहिक सनातन प्रभात चालू करेंगे ।

१. जागमाता के हिन्दुत्वनिष्ठ डॉ. जयकृष्ण शिंदे को श्रीमती स्नेहलता कुपाडे ने, तो कल्याण के आयकॉन सभागृह निःशुल्क उपलब्ध करवानेवाले धर्माभिमानी श्री. समर्थ वखरे काे श्रीमती दीक्षा पेंडभाजे ने राखी बांधी ।

२. भाजपा विधायक श्री. नरेंद्र पवार को भी श्रीमती पेंडभाजे ने राखी बांधी । उस समय उनकी पत्नी श्रीमती हेमा पवार स्वयं ही दैनिक सनातन प्रभात की वर्गणीदार हुई तथा उन्होेंने वाचक बनाने के लिए विनती अर्ज की भी मांग की ।

३. समिति के कार्यक्रम हेतु निःशुल्क ध्वनिक्षेपक तंत्र देनेवाले धर्माभिमानी श्री. नितीन पाटिल, कल्याण के निर्माणकार्य व्यावसायिक श्री. मकरंद केळकर, कल्याण (पश्‍चिम) के शिवसेना कार्यकर्ता श्री. करण भाबडे, स्वराज्य हिन्दुसेना के अध्यक्ष श्री. सुशील तिवारी, शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. मयुरेश गालिंदे, बाजारपेठ पुलिस स्थानक, कल्याण (पश्‍चिम) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पी. सूर्यकंशी को भी राखी बांधी गई ।

रायगड जनपद

raigad_rakhi
कळंबोली पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. के. आर्.पोपेरे को राखी बांधते हुई कार्यकर्ता

पनवेल : सुकापूर (पनवेल) के सरपंच श्री. एकनाथ भोपी, पनवेल के बालाजी मंदिर देवस्थान के श्री. शर्मा तथा पनवेल पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, साथ ही हालहीमें राष्ट्रपती पदक के लिए घोषित किए गए श्री. सुनील बाजारे, खांदा कोलनी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. अमर देसाई, नर्इ पनवेल के शिवमंदिर के ट्रस्टी श्री. भरत पाटिल, कळंबोली पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. के. आर्. पोपेरे को भी राखी बांधी गई ।

उस समय श्री. पोपेरे ने बताया कि, महिलाओं की सुरक्षा हेतु हम सदैव सिद्ध हैं । यदि कोई भी अडचनें आई, तो त्वरित संपर्क करें । हम अडचनें दूर करेंगे ।

पेण : यहां के पुलिस निरीक्षक श्री. अशोक जगदाळे, शिवसेना शहरप्रमुख श्री. प्रदीप वर्तक, पेण व्यापारी असोसिएशन के सदस्य श्री. रणजित जैन तथा श्री. नरेश जैन, पेण के अधिवक्ता श्री. नीलेश पाटिल, श्री रामेश्‍वर मंदिर के न्यासी श्री. प्रसन्न मोडक, साथ ही हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. सतीश ठाकुर को राखी बांधकर शुभेच्छा दी गई ।

नागपुर

nagpur_rakhi
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. किशोर सुपारे को राखी बांधती हुई श्रीमती नम्रता शास्त्री

ओमकार साई एंटरप्राईजेस के श्री. कमलेश धाबेकर, मेडिकल प्रयोजनम के प्रोप्रायटर श्री. चित्तरंजनसिंह चव्हाण, खोत भवन के स्वामी श्री. खोत, हिंतचिंतक श्री. जयंत दीक्षित, पू. आसारामजी बापू संप्रदाय के साधक तथा गोशाखा के अध्यक्ष, संकेत ज्वेलर्स के प्रोप्रायटर श्री. प्रदीपजी कश्यप, हिन्दुत्वनिष्ठ तथा अर्पणदाता श्री. राहुल आसरे, पाटणे ज्वेलर्स के मालिक श्री. संजय पाटणे को साथ ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. किशोर सुपारे तथा श्री. शिवाजी गायकवाड, विशेष पुलिस शाखा के श्री. व्यवहारे साहेब, बर्डी पुलिस थाने के सुरेश धोटे साहेब को भी राखी बांधी गई ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *