Menu Close

हिन्दुत्वनिष्ठों को मुक्त करने हेतु अमरावती नगर में व्यापक आंदोलन की आवश्यकता ! – श्री. नितीन व्यास, भगवा सेना

अमरावती में हिन्दू एकता मेले का आयोजन

मेले में उपस्थित धर्माभिमानी
मेले में उपस्थित धर्माभिमानी

अमरावती : अमरावती में २१ अगस्त को आयोजित हिन्दू एकता मेले में संबोधित करते हुए भगवा सेना के श्री. नितीन व्यास ने कहा, ‘३१ अगस्त को पूज्यपाद संतश्री आसारामजी बापू को बंदी बना कर ३ वर्ष पूरे हो रहे हैं एवं अभी तक उनको मुक्त नहीं किया गया है। साथ ही साध्वी प्रज्ञासिंह, धनंजय देसाई एवं सनातन के साधकों को भी मुक्त नहीं किया जा रहा है। इसलिए अमरावती नगर में व्यापक आंदोलन होना चाहिए तथा ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने हेतु हम सभी को प्रभु श्रीराम के हनुमान बनना चाहिए !’

मेले में २३ हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधयों के साथ धर्मप्रेमी अधिवक्ता उपस्थित थे।

इस मेले में, हिन्दुओं पर होनेवाले विविध आघातों के विषय में विचार-विमर्श किया गया तथा इस संदर्भ में दृक्श्रव्यचक्रिका भी दर्शाई गई। मेले में पूज्यपाद संतश्री आसारामजी बापू, धनंजय देसाई, साध्वी प्रज्ञासिंह एवं सनातन के निर्दोष साधकों को मुक्त करने हेतु अमरावती नगर में व्यापक रूप में आंदोलन करने तथा ‘राष्ट्र एवं धर्म’ पर के आघात रोकने हेतु ‘धर्मरक्षक कृति समिति’ स्थापित करने का निश्चय किया गया।

इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नीलेश टवलारे ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

मान्यवरोंद्वारा प्रस्तुत किये गये विचार ….

‘हिन्दू एकता मेला’ समय की आवश्यकता है ! – डॉ. सुरेश चिकटे, जिलाध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद

हिन्दू एकता मेला समय की आवश्यकता है। हम सभी इस गणेशोत्सव में नगर के हरएक मंडल में ‘लव्ह जिहाद’ के विषय में जानकारी देनेवाले पत्रक वितरित कर भारी मात्रा में प्रबोधन करने का दृढ निश्चय करेंगे !

धर्म पर होनेवाले आघातों की जानकारी देनेवाले सनातन प्रभात नियतकालिक का नियमित वाचन करें ! – श्री. अनंत गुढे, माजी सांसद, शिवसेना

मैं अनेक वर्षों से सनातन प्रभात का पाठक हूं। मेरे पास के पुराने अंक मैं अन्य लोगों को पढने हेतु देता हूं। वर्तमान में हरएक को धर्म पर होनेवाले आघातों की जानकारी देनेवाले सनातन प्रभात नियतकालिक का नियमित वाचन करना चाहिए तथा अगले कार्य की नीति एवं दिशा निश्चित कर उसके अनुसार वैधानिक मार्ग से कृति करनी चाहिए।

हिन्दू जनजागृति समिति को शिवसेनाद्वारा अखंड समर्थन ! – श्री नरेंद्र केवले, नगरप्रमुख, शिवसेना

हिन्दुओं पर होनेवाले आघात रोकने हेतु हमें हिन्दुओं का सामर्थ्य बढाना चाहिए। इसलिए हिन्दूसंगठन मेला प्रशंसनीय उपक्रम है। हिन्दू जनजागृति समिति के इस कार्य को हर शिवसैनिक का सहयोग रहेगा एवं शिवसेना का अखंड समर्थन रहेगा !

हिन्दूओं के संघटित होने से ही धर्म पर हो रहे आघात रोकना संभव होगा ! – श्री. सुधीर बोपूलकर, अध्यक्ष, हिन्दू हुंकार संगठन

अब तक की राष्ट्र एवं धर्मविरोधी घटनाओं में हिन्दू संगठनोंद्वारा संगठित होकर कार्य करने से ही उन में सफलता प्राप्त हुई। भविष्य में भी संगठित होकर धर्मकार्य करना चाहिए।

‘लव्ह जिहाद’ को नियंत्रित करने हेतु हर घर के हिन्दू ने धर्माचरण करना चाहिए ! – अधिवक्ता श्री. प्रतिक पाटिल

मुझे कुछ कार्य के संदर्भ में मुसलमानों के घर जाना पडता है। उस समय उनके घर की महिलाएं कभी बाहर नहीं आती; परंतु अपने यहां कोई भी व्यक्ति आए, लडकियां तंग वस्त्र पहन कर सामने आती हैं। हर हिन्दू के घर में भी धर्माचरण होना चाहिए तथा अभिभावकों को भी जागृत रह कर लडकियों की ओर ध्यान देना आवश्यक है !

हिन्दुत्व के लिए सभी को पद, पक्ष तथा संगठन को अलग रख कर केवल एक ‘हिन्दू’ के रूप में संगठित होना चाहिए ! – श्री. संजय अग्रवाल, मनपा गटनेता, भाजपा

धर्मशिक्षा के अभाव से ही हिन्दुओं की वैचारिक ‘सुंता’ हो गई है ! – श्री. अभिषेक दीक्षित, धारकरी, श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान

धर्मशिक्षा के अभाव से ही हिन्दू रमजान मास में उपवास करने समान धर्मं विरोधी कृति करते हैं। धर्मशिक्षा के अभाव से ही हिन्दुओं की वैचारिक ‘सुंता’ हो गई है। हरएक को अपने धर्म श्रेष्ठता की पहचान करा कर हिन्दू के रूप में जीवन निर्वाह करना चाहिए।

भारत में चाहे किसी की भी सरकार हो, परंतु संतों को प्रताडित करना निंदनीय बात है।- श्री मानव बुद्धदेव, योग वेदांत सेवा समिति

क्षणिका : इस मेले में उपस्थित मठाधिपति श्री. दिलीपबाबू गणोरकर ने कहा कि हमारा मठ हिन्दुत्व का कार्य करनेवालों के लिए सदैव उपलब्ध रहेगा।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *