Menu Close

केरल में आरएसएस कार्यकर्ता सुजयन पर ३० लोगों ने किया आक्रमण, स्थिती गंभीर

kannur-rss-attack

कन्नूर – केरल के कन्नूर जिले में गुरुवार को पुन: एक बार आरएसएस के एक कार्यकर्ता पर करीब ३० लोगों के समूह ने आक्रमण कर दिया। गंभीर हालत में ३२ वर्षीय सुजयन को कन्नूर के थालासरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संघ के मंडल कार्यवाह सुजयन पर दोपहर के वक्त एक निर्माणाधीन मकान में हमला किया गया। मनोरमा न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार हमलवारों ने कई देसी बम दागे, जिसके चलते क्षेत्र में दहशत फैल गई और लोगों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद हमलावरों ने सुजयन पर आक्रमण किया।

रिपोर्ट के अनुसार, इस जघन्य हमले में करीब ५ और लोग घायल हुए हैं। खबरों के अनुसार, सुजयन पर यह आक्रमण सीपीएम और आरएसएस के कार्यकर्ताओं के बीच बुधवार को श्रीकृष्ण जयंती महोत्सव को लेकर हुए झगड़े की एक कड़ी है। बुधवार को हुई हिंसा में तीन आरएसएस कार्यकर्ता और दो सीपीएम वर्कर घायल हुए थे। रात को ही सीपीएम के ब्रांच सेक्रटरी सुरेश पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इस हमले में उनके सिर में चोट आई है।

केरल का कन्नूर जिला आरएसएस और सीपीएम के बीच हिंसक झगड़ों के लिए चर्चित रहा है। सत्ताधारी पार्टी सीपीएम पिछले साल से केरल में श्रीकृष्ण जयंती महोत्सव का आयोजन कर रही है। सीपीएम का आरोप है कि आरएसएस इस मौके को राज्य में अपने राजनीतिक आधार बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करता है।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *