Menu Close

पंजाब सरकार ४४ करोड रूपये खर्च कर भटकते गोवंशों के लिए बनाएगी गौशालाएं !

गौशाला के साथ गोरक्षा के लिए भी सरकार कुछ ठोस कदम उठाएं, एेसी हिन्दुआेंकी अपेक्षा है – सम्पादक, हिन्दूजागृति

cowपंजाब गौसेवा आयोग ने कहा है कि राज्य में सड़कों पर भटकते गौ धन के पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार सूबे के सभी २२ जिलों में औसतन दो-दो करोड रुपए की लागत से एक एक गौशाला का निर्माण करवा रही है जो अगले तीन महीने में बन कर तैयार हो जाएंगी और इस समय अवधि के बाद राज्य की सडकों पर किसी भी गौधन को नहीं भटकने दिया जाएगा। पंजाब गौसेवा आयोग के अध्यक्ष कीमती लाल भगत ने कहा, ‘पंजाब सरकार आयोग की देख रेख में राज्य के सभी २२ जिलों में एक एक गौशाला का निर्माण करवा रही है। इस पर ४४ करोड रुपए खर्च किए जाएंगे और राज्य सरकार ने ये राशि जारी कर दी है।’

भगत ने बताया, ‘सडकों पर भटकते एक लाख छह हजार से अधिक गौधन के पुनर्वास के लिए आयोग पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *