Menu Close

उत्तरप्रदेश : एक मंदिर के ध्वनिक्षेपक का विरोध करनेवाले धर्मांधों का पुनः उत्पात !

पूरे देश की लाखों मस्जिदों से अनावश्यक रूपसे प्रतिदिन ५ बार सभी नागरिकों को जो अजान सुनाई जाती है, उस विषय में धर्मांध मौन क्यों ?

dharmandh

बरेली – कुछ दिन पहले बरेली जनपद में हाफिजगंज के उदरनपुर गोटिया गांव में ब्रह्मदेव मंदिर के ध्वनिक्षेपक के कारण धर्मांधों ने उत्पात किया था, जिसमें ६ लोग घायल हुए थे । पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रण में लिया ।

शुक्रवार, १९ अगस्त को सायंकाल की आरती हेतु जब मंदिर का ध्वनिक्षेपक चालू किया गया, तब मसजिद में अजान के लिए इकट्ठा धर्मांधों ने मंदिर का ध्वनिक्षेपक बंद कराने लिए उसपर सशस्त्र आक्रमण करने का प्रयास किया गया । इस अवसर पर हिन्दुओं ने इसका विरोध किया । तब, दोनों ओर से पथराव एवं गोलीबारी गई । इस प्रकरण में ३-४ लोगों को बंदी बनाया गया है तथा वहां भारी संख्या में पुलिस भेज दी गई है । इससे पूर्व भी यहां ध्वनिक्षेपक के विषय में हिंसक झडप हो चुकी है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *