Menu Close

पनवेल में श्री गणेशमूर्ति बनाने की कार्यशाला और सनातन-निर्मित सात्त्विक गणेशमूर्ति की प्रदर्शनी !

श्री गणेश कला केंद्र एवं इरा फॉर वुमन का उपक्रम

ओरियन मॉल के श्री. मंगेश परुळेकर (बाईं ओर) को श्री गणेशमूर्ती देते हुए सनातन के पू. रमेश गडकरी साथ में श्री. प्रमोद बेंद्रे
ओरियन मॉल के श्री. मंगेश परुळेकर (बाईं ओर) को श्री गणेशमूर्ती देते हुए सनातन के पू. रमेश गडकरी साथ में श्री. प्रमोद बेंद्रे

पनवेल – श्री गणेश कला केंद्र एवं इरा फॉर वुमन के संयुक्त आयोजन में यहां के ओरियन मॉल में २० और २१ अगस्त को श्री गणेशमूर्ति बनाने की कार्यशाला, साथ ही सनातन संस्था के मार्गदर्शनानुसार बनाई गईं सात्त्विक गणेशमूर्तियों की प्रदर्शनी लगाई गई थी । इस कार्यशाला का उद्घाटन सनातन के संत पूज्य रमेश गडकरी, साथ ही ओरियन मॉल के श्री मंगेश परुळेकर के हस्तों दीपप्रज्वलन से हुआ । कार्यशाला में सनातन संस्था की ओर से श्रीमती वंदना आपटे ने श्री गणेशचतुर्थी का शास्त्र एवं आदर्श गणेशोत्सव कैसे मनाएं ? इन विषयोंपर मार्गदर्शन किया । इस मार्गदर्शन का ७०० जिज्ञासुआें ने लाभ लिया । इस समय गणेशोत्सव वास्तव एवं आदर्श विषय पर ध्वनिचित्र चक्रिका दिखाई गई । कार्यशाला के समापन के दिन महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के श्री संजय भुस्कुटे कार्यशाला में आए । उन्होंने कहा कि, यह उपक्रम प्रशंसनीय है । इससे इस वर्ष का गणेशोत्सव पर्यावरणरक्षक एवं आदर्श होने में सहायता होगी । उन्होंने श्री गणेश कलाकेंद्र के श्री प्रमोद बेंद्रे को आश्‍वासन दिया कि मैं इस उपक्रम के विषय में मुख्यमंत्री से आपकी भेंट कराऊंगा ।

क्षणचित्र

१. कार्यशाला में सनातन के सात्त्विक उत्पाद एवं ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाई गई थी ।

२. इरा फॉर वुमन की श्रीमती रूपाली मदन ने रणरागिनी शाखा की श्रीमती वंदना आपटे को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया ।

३. इस कार्यशाला में पूर्वा फाउंडेशन के गतिमंद एवं मतिमंद विद्यार्थी भी सम्मिलित हुए थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *