वाराणसी में संपन्न हुए ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ में, कश्मीर में दंगाखोरों पर कठोर कार्रवाई करने एवं प्रधानमंत्री मोदीद्वारा गोरक्षकों के संदर्भ में किया गया वक्तव्य पीछे लेने की मांग !
वाराणसी : कश्मीर में हिंसाचार को रोकने हेतु भारतीय सैन्य को सर्वाधिकार देने एवं आतंकवादी तथा उनके समर्थकों के विरोध में कार्रवाई करने तथा प्रधानमंत्री मोदीद्वारा गोरक्षकों के विषय में किया वक्तव्य पीछे लेने के संदर्भ में वाराणसी के शास्त्रीघाट के पास २० अगस्त को ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया।
इस आंदोलन में हिन्दू युवा वाहिनी, अध्यात्म न्यास समिति, संतश्री आसारामजी आश्रम, भारत विकास परिषद, होप फाऊंडेशन, इंडिया विथ विज्डम, सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति ने सहभाग लिया। आंदोलन के पश्चात जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
आंदोलन में हिन्दुत्त्वनिष्ठ अधिवक्ता श्री. कमलेशचंद्र त्रिपाठी, डॉ. अजयकुमार जायसवाल, श्री. सतीश शर्मा, श्री. मुन्नालाल जायसवाल, श्री. महेश प्रसाद, डॉ. आर. शर्मा, श्री. सुजीत चौबे, श्री. राजकुमार मिश्र, श्री. शिवप्रसाद मिश्र, श्री. प्रवीण श्रीवास्तव, श्री. जयशंकर सिंह, श्री. अभिषेक सिंह, श्री. बृजेशकुमार पाण्डेय तथा श्री. विनीत श्रीवास्तव ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात