मार्ग रोक कर की जानेवाली नमाज के विरोध में, अखंड भारत मोर्चाद्वारा परिवाद प्रविष्ट !
-
हमेशा न्यायालय का आदेश का बहाना बता कर हिन्दुओं के धार्मिक उत्सवों पर कार्रवाई करनेवाली पुलिस उसी आदेश एवं नियमों का उल्लंघन करनेवाले धर्मांधों के सामने झुक जाती है !
-
केवल देहली में ही नहीं, अपितु देश में सहस्रों स्थान पर इस प्रकार से मार्ग रोक कर नमाजपठन किया जाता है; परंतु इस के विरोध में एक भी धर्मनिरपेक्षतावादी एवं पुरोगामी भाष्य नहीं करता !
नई देहली : अखंड भारत मोर्चा के राट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप आहूजा ने दिल्ली पुलिस उपायुक्त पूर्वी जिला को शिकायत की है कि हासनपुर डिपो के सामने सड़क पर एक कथित दर्गा के बाहर प्रत्येक शुक्रवार को सैंकड़ों की संख्या मे सड़क रोक कर नमाज पढी जाती है यह सिलसिला कुछ समय पूर्व प्रारम्भ किया गया है । पहले केवल लोग यहाँ माथा टेकने आते थे, अब इसे मस्जिद बनाने का षडयंत्र चल रहा है। श्री आहूजा ने कहा कि धर्मांध समाज मस्जिदों के अन्दर नमाज पढें हमे नमाज पर कोई आपति नही है परन्तु सड़क रोक कर प्रत्येक शुक्रवार को नमाज पढना सरासर गलत है इनकी नमाज के समय आई.पी.एक्स. मे स्थित कई बड़े स्कूलो की बसें जाम मे फंस जाती है, प्रमुख होस्पटिल भी नजदीक ही है। जिससे आपातकालीन मरीजों को भी परेशानी होती है। उधर गाँधी नगर मैन मार्किट, पुस्ता रोड जोकि अत्यंत व्यस्त सड़को मे से है उस पर भी एक तरफ का रास्ता रोक कर नमाज पढी जाती है जबकि मस्जिद मे ही काफी जगह है। इनके सड़क रोक कर नमाज पढने से जाम लग जाता है। श्री आहूजा का कहना है कि कोई त्यौहार हो तो समाज अव्यवस्था को सहन कर लेता है परन्तु प्रत्येक शुक्रवार को सड़क रोक कर अपनी ओर ध्यान आर्कषित करवाने का ढोंग अब समाज सहन नही कर सकता है।
अखण्ड भारत मोर्चा दिल्ली प्रदेश की ओर से पंचेश्वर शिव मन्दिर, विकास मार्ग, लक्ष्मी नगर मे मन्दिर के सामने संड़क पर महाचालीसा पढा गया। चालीसा मे उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप आहूजा ने कहा कि हमे नमाज से आपति नही है मगर सड़को पर नमाज पढना सरासर गलत है। प्रशासन के निक्कमेपन के कारण सम्प्रदाय विशेष के लोगो को इस प्रकार की छूट दी हुई है यदि हिन्दू समाज आज ही की तरह सड़को पर महाचालीसा एवं महाआरती प्रत्येक सप्ताह पढने लगे तो प्रशासन के लिए कठिनाइयां ओर अधिक बढ जायेगी। महाचालीसा मे प्रमुख रुप से श्री प्रवेश चैधरी, श्री भारत बत्रा, श्री प्रेम गुप्ता, श्री विकास गर्ग, श्री राजेश सिंह, श्री राहुलराज मलिक, श्री वेद प्रकाश, श्री अजय गुप्ता, श्री ईश्वर, श्री दीपक सिंह, श्री केशव शर्मा, श्री विनोद शर्मा, श्री ओम स्वामी, श्री उमेश अग्रवाल आदि सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
प्रेस विज्ञप्ति