हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान’
ठाणे : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के महानगरपालिका आयुक्त श्री. सुनील चौहान को शास्त्र के अनुसार गणेशमूर्तियों का विसर्जन करना किस प्रकार उचित है, इस विषय में ज्ञापन दिया गया।
ठाणे नगर के सभी तालाब में एक दीवार खडी कर निश्चित हिस्से में विसर्जन करना कृत्रिम तालाब को उत्तम पर्याय है। इस से निधि की भी बचत होगी। इस अवसर पर आयुक्तद्वारा आश्वासन दिया गया कि तालाब में दीवार खडी कर विसर्जन की व्यवस्था करने के विषय में सूचनाएं दी जाएगी। ज्ञापन देते समय समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
महानगरपालिका गंदे पानी की शुद्धि की प्रक्रिया न अपना कर समुद्र में वही पानी छोड देती है। इस कारण प्राकृतिक जलस्रोत प्रदूषित होते हैं। इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती; परंतु गणेशमूर्ति विसर्जन से पानी दूषित होता है, ऐसा शोर मचाया जाता है। प्रतिवर्ष गंदे पानी पर प्रक्रिया न करने से होनेवाला प्रदूषण एवं बीमारी के संदर्भ में अंकवारी आयुक्त को प्रस्तुत की गई।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात