नागपुर के ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ में हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा मांग
नागपुर : प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र मोदीद्वारा गोरक्षकों के संदर्भ में किए गए वक्तव्य के कारण सर्वत्र असंतोष फैला है !
‘प्रधानमंत्री को गोहत्या करनेवाले धर्मांधों को उचित समझ दें’ एवं ‘उन पर उचित कार्रवाई करने के आदेश दें’, ‘गोरक्षकों के विषय में किया गया अपना वक्तव्य पीछे लें’ तथा ‘गोमाता से क्षमा याचना करें’ इन मांगों को लेकर समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से नागपुर के संविधान चौक में २३ अगस्त २०१६ को ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया।
इस अवसर पर कश्मीर को आतंकवाद मुक्त करने हेतु केंद्रशासनद्वारा कश्मीरी धर्मांधों पर कठोर कार्रवाई करने एवं आतंकवाद को समाप्त करने हेतु सैन्य को सर्वाधिकार देने की मांग भी की गर्इं।
इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. श्रीकांत क्षीरसागर, रणरागिणी शाखा की श्रीमती नंदा खंडागळे एवं हिन्दू विधिज्ञ परीषद की अधिवक्ती श्रीमती वैशाली महेश परांजपे ने भी मार्गदर्शन किया।
क्षणिका : इस अवसर पर स्थानीय युसीएन केबल के वार्ताहर उपस्थित थे। उन्होंने हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अतुल आर्वेन्ला का साक्षात्कार ले कर उसे प्रसारित किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात