नागपुर, ४ अगस्त – विश्व हिंदु परिषदने आरोप लगाया है कि कांग्रेसकी श्रीमती सोनिया गांधी ‘सांप्रदायिक लक्षित हिंसा अधिनियम २०११’ के इस प्रस्तावित कानूनकी उत्तरदायी हैं । उनके नेतृत्वमें राष्ट्रीय सलाहाकार समितिने इस प्रस्तावित कानूनका प्रारूप सिद्ध किया है । विश्व हिंदु परिषदके अंतर्राष्ट्रीय महासचिव श्री. प्रवीण तोगाडियाने चेतावनी दी है कि यह विधेयक पीछे नहीं लिया गया, तो सोनिया गांधीके लिए वह ‘शहाबानो’ प्रकरण ठहरेगा ।
‘‘मुगलोंके समयमें भी हिंदुओंको लक्ष्य करनेवाला इतना कडा कानून नहीं था । इस विधेयकसे हिंदु समुदाय गुनहगार समुदाय ठहरेगा । हम देशमें किसी भी स्थितिमें यह कानून नहीं होने देंगे । इसका विरोध करनेके लिए हम रास्तेपर आएंगे । यदि यह विधेयक लानेका प्रयास हुआ तो केंद्रशासनको उसका गंभीर परिणाम भुगतना होगा ।
श्रीमती गांधीद्वारा इस कानूनको लाकर हिंदुओंका अनादर करनेका हेतु हम कदापि सहन नहीं करेंगे ।’ इस समय उन्होंने ‘राष्ट्रीय सलाहाकार समिति अर्थात् राष्ट्रीय औरंगजेब समिति है ’, ऐसी टिप्पणी भी की ।
स्त्रोत : Dainik Sanatan Prabhat