Menu Close

भारत बंद से आहत RSS कार्यकर्ता ने स्वयं को लगाई आग, कहां – ’आरक्षण और जातिवाद से भरे समाज में नहीं जीना’

जयपुर : राजस्थान के जयपुर में एक आरएसएस कार्यकर्ता और युवा व्यापारी रघुवीर प्रसाद गुप्ता ने आग लगाकर स्वयंकुशी करने का प्रयास किया है । ७० प्रतिशत तक उनका शरीर जल गया है । एसएमएस हॉस्पिटल में रघुवीर का इलाज चल रहा है, जहां, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है । पुलिस को दिए बयान के अनुसार आरक्षण प्रणाली और समाज में फैल रहे जातिवाद से आहत होकर रघुवीर ने यह खौफनाक कदम उठाया । पुलिस के अनुसार रघुवीर ने भारत माता को संबोधित एक पत्र भी लिखा है ।

जयपुर मे आम्रपाली सर्कल के पास रघुवीर मेडिकल की एक दुकान चलाते हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार सुबह उन्होंने स्वयं पर पेट्रोल छिडकर आग लगा ली । आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया परंतु तब तक वह ७० प्रतिशत जल गए थे ।

डीसीपी (पश्चिम) अशोक गुप्ता ने बताया, अपने बयान में रघुवीर ने कहा है कि, वह एससी-एसटी ऐक्ट को लेकर हुए भारत बंद आंदोलन से आहत हैं । रघुवीर ने बयान में कहा कि, प्रदर्शन के दौरान जिस तरह से ऊंची जातियों के खिलाफ अपशब्द कहे गए, उन्हें निशाना बनाया गया, इससे दुखी होकर उन्होंने यह कदम उठाया है । पुलिस को दिए बयान में गुप्ता ने कहा कि, आरक्षण और जातिवाद से भरे इस समाज में नहीं जीना चाहते ।

उधर, दोस्तों का भी कहना है कि भारत बंद प्रदर्शन से आहत होकर रघुवीर ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है ।

स्त्रोत : नवभारत टार्इम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *