शुद्ध भाद्रपद शुद्ध ९, कलियुग वर्ष ५११४
‘गणेशोत्सव जनजागृति अभियान’का ९ वां वर्ष
पुणे (महाराष्ट्र) – हिंदू जनजागृति समितिद्वारा निरंतर नवमें वर्षमें ‘गणेशोत्सव जनजागृति अभियान’ चलाया जा रहा है । इसीके एक भागके रूपमें बाजीराव रस्ता परिसरमें महाराणा प्रताप उद्यानके सामने ‘आदर्श गणेशोत्सव कैसे मनाए ?’ इस संदर्भमें भव्य प्रबोधन कक्षका निर्माण किया गया है । इस कक्षका उद्घाटन २१ सितंबरको सनातन संस्थाकी श्रीमती राजश्री खोल्लमके शुभ हस्तोंसे किया गया । इस कक्षको श्रद्धालुओंका प्रचंड प्रतिसाद मिल रहा है । २८ सितंबरतक सुबह ११ बजेसे रात्रिमें १० बजेतक इस कक्षका भक्तोंको लाभ होगा ।
इस कक्षमें क्या देखेंगे ?
१. हिंदुओंको धर्मशिक्षा देनेवाले एवं धर्माचरण हेतु प्रवृत्त करनेवाले फ्लेक्स फलक
२. गणेशजीके विषयमें शास्त्रीय जानकारी देनेवाले फलक एवं हस्तपत्रक
३. सनातन संस्था-निर्मित ग्रंथसंपदा
नाटिकाके लिए संपर्क करें !
समाजकी वर्तमान स्थिति प्रस्तुत करनेवाली नाटिका विविध गणेशोत्सव मंडलोंमें समितिद्वारा प्रस्तुत की जाएगी । जो मंडल यह नाटिका अपने यहांपर करवाना चाहते हैं, वह चलदूरभाष क्रमांक ९५९५०८२०३० पर संपर्क करें ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात