हिन्दुओ, इस सफलता के लिए ईश्वरचरणी कृतज्ञता व्यक्त करें !
राष्ट्रभक्त हिन्दुओं की संगठित शक्ति की सफलता !
पुणे : चलचित्र, मालिका, तथा विज्ञापन आदि के माध्यम से मनोरंजन के नाम पर हिन्दुओं के देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषों का विडंबन करने की घटनाएं होती रहती हैं।
‘झी वाहिनी’द्वारा कॉमेडी शो के एक कार्यक्रम में भी (अटकेपार) ध्वज फहरानेवाले बाजीराव पेशवे का विडंबन किया गया था। इस संदर्भ में ब्राह्मण जागृति सेवा संघ तथा अन्य राष्ट्रप्रेमी नागरिकोंद्वारा संगठित रूप से निषेध की प्रविष्टि की गई। परिणामस्वरूप ‘झी वाहिनी’ को कॉमेडी शो के पुनर्प्रक्षेपण में से कथित आपत्तिजनक भाग हटाना पडा !
कॉमेडी शो में अपराजित योद्धा बाजीराव पेशवे की अपकीर्ति होने की बात ध्यान में आते ही ब्राह्मण जागृति सेवा संघ की ओर से ‘झी वाहिनी’ को निषेधपत्र भेजे गए थे। साथ ही सामाजिक जालस्थल पर भी राष्ट्रभक्त नागरिकोंद्वारा निषेध आंदोलन चलाया जा रहा था। (राष्ट्रपुरुषों के अपमान के विरोध में सक्रिय हुए ब्राह्मण जागृति सेवा संघ एवं अन्य राष्ट्रप्रेमी नागरिकों का अभिनंदन ! यदि इस प्रकार हिन्दुओं का अभेद्य संगठन खडा किया गया, तो राष्ट्रभक्तों एवं श्रद्धास्थानों पर आघात करने का किसी का साहस नहीं होगा ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
इस संदर्भ में ब्राह्मण जागृति सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष श्री. अंकित काणे ने कहा कि, किसी भी राष्ट्रपुरुष का विडंबन होना निषेधार्ह ही है। बाजीराव पेशवे के विडंबन के विरोध में सक्रिय निषेध प्रविष्ट करने के कारण ही यह सफलता प्राप्त हुई।
भविष्य में यदि महापुरुषों का विडंबन किया गया, तो उसे इस प्रकार से विरोध किया जाएगा !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात