Menu Close

नास्तिक होने के आशय की ट्वीट करनेवाले व्यक्ति को हुर्इ १० वर्ष की जेल के साथ २००० कोडों की सजा

saudi_punishmentरियाद – सऊदी अरब के एक मुसलमान व्यक्ति ने ‘मै नास्तिक हूं’ इस आशय का ट्वीट किया था । इस जुर्म के लिए उसे १० साल की जेल की सजा के साथ ही २००० कोडे मारने की सजा भी दी गई है। इतना ही नहीं उस पर करीब चार लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

२८ साल के इस व्यक्ति का नाम जाहिर नहीं किया गया है। उसे गिरफ्तार करने से पहले उसने ६०० ट्वीट किए थे। उसने यह भी कहा था कि अपने विचारों को व्यक्त करने की स्वतंत्रता है। गौरतलब है कि सऊदी के कानून के तहत नास्तिक होने के आतंकवादी समझा जाता है।

पुलिस ने पाया कि, उसकी ट्वीट कुरान की आयतों का उपहास उडा रही थीं। उसने आरोप लगाया कि सभी नबी ने झूठ बोला है। धार्मिक शिक्षा नफरत फैलाने वाली हैं और उसने ईश्वर के अस्तित्व को भी नकार था।

एक मानवाधिकार कार्यकर्ता जो स्टोर्क ने कहा कि सऊदी अधिकारी अपनी नीतियों की आलोचना कभी नहीं बर्दाश्त करते हैं। लेकिन हाल ही में इन कानूनों और नियमों ने किसी भी महत्वपूर्ण अभिव्यक्ति को लगभग आतंकवाद के अपराधों में बदल दिया है।

स्त्रोत: जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *