Menu Close

‘मेघा फूड्स’ प्रतिष्ठानद्वारा आच्छादनपर चित्रित गणेशजीका छायाचित्र हटाया गया !

शुद्ध भाद्रपद शुद्ध ८, कलियुग वर्ष ५११४ 

 हिंदू जनजागृति समितिद्वारा किए गए प्रबोधनका सकारात्मक परिणाम !

     मुंबई (महाराष्ट्र) २२ सितंबर (समाचार संस्था) – हिंदू जनजागृति समितिद्वारा काजू मोदक बनानेवाले प्रमुख प्रतिष्ठानोंके मालिकोंसे दो माह पूर्वसे ही चर्चा कर उत्पादके छायाचित्रके कारण श्री गणेशजीका कैसे उपहास होता है, इस संदर्भमें उनका प्रबोधन किया गया था । इस अवसरपर प्रतिष्ठानके मालिकोंने काजू मोदक उत्पादके आच्छादनपर चित्रित श्री गणेशजीका छायाचित्र बदलनेका आश्वासन दिया था । उसके अनुसार ठाणेके ‘मेघा फूड्स’ के मालिक श्री. मनोहर उकमाणीजीने समितिके श्री. सतीश कोचरेको ‘काजू मोदक’ उत्पादके बदले हुए आच्छादनका परिवर्तित प्रारूप  दिखाया । अन्य उत्पादोंके आच्छादनपर भी इसी अनुसार परिवर्तन करनेका आश्वासन श्री. उकमाणीजीने समितिको दिया है । सार्वजनिक गणेशोत्सवकी अवधिमें भारी मात्रामें काजू मोदक बाजारमें बिक्री हेतु आते हैं । इन उत्पादोंके आच्छादनोंपर श्री गणेशजीके छायाचित्र छापे जाते हैं । यह आच्छादन उत्पादोंके उपयोगके पश्चात कूडेमें, मार्गपर बिखरे हुए दिखाई देते  हैं । अतः श्रीगणेशजीका बहुत बडा उपहास होता है । इस संदर्भमें ‘काजू मोदक’ उत्पाद बनानेवाले मुंबई तथा ठाणेके प्रमुख प्रतिष्ठानोंके मालिकों एवं हिंदू जनजागृति समितिकी बैठक ६ जून २०१२ को संपन्न हुई थी । इस बैठकमें ऐसे आच्छादन बदलनेका आवाहन समितिद्वारा सबको किया था । इस आवाहनका प्रतिष्ठानोंद्वारा सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है । इस पार्श्वभूमिपर यहांके ‘मेघा फूड्स’ के मालिक श्री. मनोहर उकमाणीने ‘काजू मोदक’ उत्पादके परिवर्तित आच्छादनके प्रारूप समितिके श्री. सतीश कोचरेकरसे मिलकर उनको दिए ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *