Menu Close

गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) : गणेश प्रतिमा रखने को लेकर धर्मांधो ने किया हिन्दुआें पर आक्रमण

gorakhpur_ganeshustav_aakraman

गोरखपुर : तिवारीपुर के इलाहीबाग क्षेत्र के लाला टोला में गणेश प्रतिमा रखने को लेकर रविवार को बवाल हो गया। इसी बीच कुछ धर्मांध युवको ने हिन्दुआें पर पथराव कर दिया जिससे विवाद और बढ गया। शाम को हुई इस घटना के बाद लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के ३० लोगों को निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है। डीएम और एसएसपी ने क्षेत्र का दौरा करके बवालियों के साथ सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए। डीएम ने लॉ एंड ऑर्डर के साथ किसी प्रकार का समझौता न करने का सख्त निर्देश दिया है।

gorakhpur_ganeshustav_akraman

बता दें कि, दो वर्ष पूर्व लाला टोला निवासी रामनाथ साहनी के बेटे लकी की तबीयत बिगड गई थी। दवा के साथ- साथ उसने प्रार्थना की कि, बेटे की तबियत ठीक होने पर पांच वर्ष तक गणेश प्रतिमा स्थापित करेंगे। पिछले वर्ष उसने प्रतिमा स्थापित की थी। इस वर्ष भी अपने मकान में बने दुकान के अंदर प्रतिमा लगाने की तैयारी शुरु थी। क्षेत्र के कुछ लोगों ने उसे चंदा देकर प्रतिमा का आकार बढ़ाने को कहा तो इस बात की जानकारी होने पर धर्मांधो ने आपत्ति जताई। शनिवार को मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की।

यह प्रकरण राजनीतिक रंग लेने लगा। रविवार की दोपहर दोनों पक्षों के बीच पंचायत बुलाई गई। शाम तक पुराने तौर तरीके से पूजा-पाठ करने का निर्णय लिया गया। परंतु अंधेरा होते-होते मामला बिगड़ गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो क्षेत्र के धर्मांधो ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। मामला बिगाड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने सबको घरों में कैद कर दिया। विवाद बढ़ाने के आरोप में पुलिस ने पार्षद सौरभ विश्वकर्मा, शहाबुद्दीन सहित तीस लोगों को हिरासत में ले लिया है।

स्त्रोत : पत्रिका

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *