Menu Close

देवी-देवताओंके छायाचित्रोंवाले पटाखोंको नियंत्रणमें लेकर विसर्जित किए गए !

शुद्ध भाद्रपद शुद्ध ७, कलियुग वर्ष ५११४

हिंदुत्वनिष्ठोंद्वारा अनुकरणीय कृत्य !

     मिरज (महाराष्ट्र), २० सितंबर (वृत्तसंस्था) – यहांके छत्रपति शिवाजी चौक गणेशोत्सव मंडलके अध्यक्ष श्री. सुधीर अवसरेजी हाटमें गए । वहां जानेपर उन्होंने देखा कि वहां श्री लक्ष्मीजी एवं श्री हनुमानजीके छायाचित्रवाले पटाखे बिक्री हेतु उपलब्ध हैं । श्री. अवसरेजीने पटाखे बेचनेवालेका प्रबोधन किया एवं उसके सभी पटाखे अपने नियंत्रणमें लेकर उनका विसर्जन किया । इस अवसरपर सर्वश्री अमोल शिवणगी, सचिन चव्हाण, अमर चौगुलके साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे । ( तत्परतासे कृत्य करनेवाले श्री. सुधीर अवसरे एवं उनके सहयोगियोंका अभिनंदन ! अन्यत्रके जन्महिंदू भी ऐसे ही छोटे-छोटे कृत्योंसे धर्महानि रोकनेका प्रयास करें, जिससे वे भी कर्महिंदू बनेंगे ! – संपादक )

     क्या बाजारमें चित्रविचित्र वेशभूषाओंमें तथा अन्य रूपोंमें श्री गणेशजीकी मूर्ति बिक्री हेतु उपलब्ध हैं, यह देखने हेतु शिवसेनाके श्री. आनंदा रजपूतजीने नगरमें दो दिनतक पहरा दिया । ( इस प्रकारसे धर्मरक्षाका कार्य करनेवाले हिंदू ही हिंदू धर्मकी खरी शक्ति हैं ! – संपादक ) श्री. रजपूतजीने कहा कि अगले वर्षसे मूर्तिकार ऐसी मूर्तियां ही न बनाए ऐसा हम प्रयास करेंगे । ( श्री. रजपूतजीद्वारा किया गया संकल्प निश्चित ही अभिनंदनीय है । सर्वत्रके हिंदू श्री. रजपूतजीको समर्थन दे एवं इस बातका अनुकरण करें ! – संपादक ) इस कार्यमें पुलिसकर्मियोंका भी अच्छा सहयोग मिला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *