सांगली जिले में विविध लोकप्रतिनिधि एवं प्रशासन को ज्ञापन !
सांगली – गणेशोत्सव त्यौहार हिन्दू धर्मशास्त्र के अनुसार मनाने तथा श्री गणेशमूर्तियों का पारंपरिक पद्धति से ही विसर्जन करने की मांग हेतु सांगली जिले में विविध स्थान पर लोकप्रतिनिधि एवं प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए । पलुस में निवासी सहायक तहसीलदार श्री. प्रशांत थोरात एवं गटशिक्षणाधिकारी के कार्यालय में ज्ञापन दिया गया । सांगली में जिल्हाधिकारी कार्यालय एवं मिरज में प्रांत कार्यालय में ज्ञापन दिया गया ।
सांगली विधानसभा चुनावक्षेत्र में विधायक श्री. सुधीर गाडगीळ एवं हातकणंगले चुनावक्षेत्र के सांसद श्री. राजू शेट्टी को भी ज्ञापन दिया गया । ‘श्री गणेशमूर्र्ति विसर्जन के विषय में कुछ तो सुवर्णमध्य निकालना आवश्यक है’, श्री. राजू शेट्टी ने ऐसा कहा । सांगली महापालिका क्षेत्र में ३० विद्यालय, ५ महाविद्यालय एवं शिक्षा मंडल में भी ज्ञापन दिया गया ।
बारामती में उपमुख्याधिकारी को ज्ञापन
बारामती – श्री गणेशमूर्तियों का कृत्रिम हौज में विर्सजन करने पर विवश न करने तथा मूर्तिदान उपक्रम न चलाए जाने के संदर्भ में नगरपरिषद के उपमुख्याधिकारी श्री. संजय चौहान एवं सहायक तहसीलदार को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ज्ञापन दिया गया ।
ज्ञापन के साथ ‘सृष्टि इको रिसर्च इन्स्टिट्यूट’ संस्था द्वारा गणेशमूर्र्ति विसर्जन से होनेवाला प्रदूषण का ब्यौरा प्राप्त हुआ । इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
अकोला में विधायक एवं महापौर को सकारात्मक प्रतिसाद !
हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ‘आदर्श गणेशोत्सव उपक्रम २०१६’
अकोला – यहां हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री गणेशमूर्तियों का विसर्जन कृत्रिम हौज के स्थान पर धर्मशास्त्र के अनुसार बहते पानी में करने के संदर्भ में भाजपा के विधायक श्री. गोवर्धन शर्मा एवं महापौर श्रीमती उज्ज्वला देशमुख को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन देते हुए हिन्दू जनजागृति समिति, रणरागिनी शाखा एवं हिन्दू विधिज्ञ परिषद के कार्यकर्ता तथा अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे ।
विधायक शर्मा ने अकोला महानगर के आयुक्त एवं महापौर को पत्र लिख कर इस संदर्भ में सूचना करने का आश्वासन दिया । महापौर श्रीमती उज्ज्वला देशमुख ने कहा कि वे नगर में घुम कर इस संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा सिद्ध दृक्श्रव्यचक्रिका का प्रसार करेंगी तथा विसर्जन के अवसर पर मूर्ति का विडंबन न हो इसलिए निरीक्षक कर्मचारी रखेंगी ।