Menu Close

कश्मीर की ‘धारा ३७०’ रद्द करें ! – पनून कश्मीर की मांग

भारत शासन एवं सैन्यदल के समर्थनार्थ पुणे में, युथ फॉर पनून कश्मीरद्वारा प्रदर्शन एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

पनून कश्मीर से धारा ३७० हटाने हेतु आंदोलन करते हुए धर्माभिमानी
पनून कश्मीर से धारा ३७० हटाने हेतु आंदोलन करते हुए धर्माभिमानी

पुणे : आतंकवादी एवं विघटनवादियों की कार्रवाईयों के कारण हमारे ही देश में हमें ही ‘विस्थापित’ के रूप में रहने की दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। हमें पूर्व के समान ही शांत एवं भारत का ‘नंदनवन’ रह चुका कश्मीर चाहिए, ऐसे शब्दों में ‘युथ फॉर पनून कश्मीर’ के प्रमुख श्री. राहुल कौल ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। पुणे में रहनेवाले कश्मीरी पंडितों ने ३ सितंबर को बालगंधर्व चौक पर भारत शासन एवं सैन्यदल के समर्थनार्थ प्रदर्शनों का आयोजन किया था, वे इस अवसर पर बोल रहे थे।

panun_kashmir_pune0

सभी ने एकमत से कश्मीर की धारा ३७० रद्द करने की मांग की। रक्तदान शिविर में ५० से अधिक राष्ट्राभिमानियों ने रक्तदान कर अपना राष्ट्रकर्तव्य निभाया !

panun_kashmir_pune1

इस अवसर पर ‘भारतमाता की जय’, ‘वन्दे मातरम’, ‘देश के गद्दारों को, जूते मारो सालों को’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ आदि घोषणाओं से बालगंधर्व चौक का परिसर गूंज उठा !

panun_kashmir_pune2

उपस्थित मान्यवर : भाजपा के नगर उपाध्यक्ष सर्वश्री संदीप खर्डेकर, शिवसेना के नगर संगठक शाम देशपांडे, हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र राज्य संगठक सुनील घनवट, पुणे जिले के समन्वयक अभिजीत देशमुख, नगरसेविका श्रीमती मसुरी सहस्रबुद्धे, धिंख जनसेवा संघ के चरणसिंह सहानी, दलजीतसिंह रैंक, सतीश गायकवाड, पनून कश्मीर संगठन के रोहित रवी भट, कश्मीरी हिन्दू सभा के आर.सी. शिवपुरी, विमान सुम्बली तथा जगमोहन कौल के साथ अनेक मान्यवर उपस्थित थे।

panun_kashmir_pune3

मान्यवरों का मनोगत

हाल ही में श्री. संदीप खर्डेकर ने श्रीनगर एवं अमरनाथ यात्रा के समय आए अनुभव कथन किए तथा केंद्र शासन निश्चित रूप से कश्मीरी पंडितों का पुनर्वसन करेगा, ऐसा विश्‍वास व्यक्त करते हुए कहा कि, सैन्य दलद्वारा शीघ्र ही परिस्थिति पर नियंत्रण पाकर विघटनवादियों को समाप्त किया जाएगा !

panun_kashmir_pune4

श्री. शाम देशपांडे ने विश्वास व्यक्त किया एवं कहा कि, शिवसेना स्थाई रूप से कश्मीरी जनता के साथ रही है एवं कश्मीर में जमहुरियत की त्रिसूत्री से कश्मीर समस्या का निवारण होगा।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *