गुड़गांव : हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स इन दिनों मेवात और गुड़गांव में विशेष अभियान पर है । हरियाणा गोसेवा आयोग के निर्देश पर पुलिस इन दिनों बिरयानी बेचने वाले स्टॉल्स और दुकानों से नमूना जांच कर रही है । बिरयानी गोमांस से तो नहीं बन रही है इस की जांच के लिए ये नमूना लिए जा रहे हैं ।
बिरयानी में गोमांस की शिकायत
हरियाणा के गोसेवा आयोग के अध्यक्ष भनी राम मंगला का कहना है कि, ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ विक्रेता गोमांस से बिरयानी बना रहे हैं । स्पेशल टास्क डीएसपी भारती अरोड़ा ने भी पुलिस को गो तस्करी, गोहत्या की जांच के साथ बिरयानी के नमूने लेने के अभियान पर लगाया है ।
मेवात में कई जगहों से लिए नमूना
मुसलमान बहुल जिले मेवात में बिरयानी के नमूने लिए जाने पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है । मंगलवार को कई जगह से नमूने लिए गए । इस को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है । हरियाणा में भाजपा सरकार आने के बाद २०१५ से गोहत्या से जुड़े कानून बहुत कठोर कर दिए गए हैं । राज्य में गोहत्या करने पर १० वर्ष का दण्ड और गोमांस बेचने पर ५ वर्ष का दण्ड हो सकता है ।
स्त्रोत : आज तक