Menu Close

मंदिरोमें संघ की शाखाओं पर रोक लगाने का केरल सरकार का विचार !

केरल सरकार संघ की शाखाआेंपर नहीं, आतंकियों के कारखाने बने अवैध मदरसों आैर मस्जिदों पर प्रतिबन्ध लगाने का साहस दिखाए – सम्पादक, हिन्दूजागृति

rss

केरल – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधियों पर केरल सरकार अंकुश लगाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कानून मंत्रालय से सरकार ने राय मांगी थी। मंदिरों में लगने वाली शाखाओं पर प्रतिबंध के लिए मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन के निर्णय की प्रतिक्षा की जा रहा है।

कानून मंत्रालय के सचिव बीजी हरिंद्रनाथ का कहना है, ‘केरल पुलिस एक्ट की धारा ७३ के तहत मंदिर परिसर में शारीरिक गतिविधियां, प्रशिक्षण, व्यायाम या आत्मरक्षा के प्रशिक्षण की अनुमति नहीं है।

केरल में पिछले कुछ दिनों में संघ कार्यकर्ताओं को सीपीआई-एम दलों के हिंसा का शिकार होना पड़ा है। जन्मष्टामी महोत्सव को लेकर भी संघ और सीपीआई-एम कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झडपे हुईं। कर्इ संघ कार्यकर्ताआेंकी हत्याएं भी हुर्इ है । दो दिन पहले राज्य के कन्नूर जिले के कूथुपरम्बा में संघ के दो स्थानीय पदाधिकारियों के आवास पर देसी बम से आक्रमण भी किया गया ।

स्त्रोत : पत्रिका

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *