यह पूर्व में ही क्यों नहीं किया गया ? इसके लिए मांग क्यों करनी पडती है ?
पुणे : पुणे महानगरपालिका आयुक्त श्री. कुणाल कुमार ने हिन्दुत्वनिष्ठों के प्रतिनिधिमंडल को ऐसा आश्वासन दिया कि, वे सभी घाटों पर विद्युत् दिए तथा सुरक्षा कटहरे बिठाने, घाट पर जाने हेतु अच्छा मार्ग बनाने तथा कृत्रिम कुंड में श्री गणेशमूर्तियों का विसर्जन करने के संदर्भ में कर्मचारियोंद्वारा भक्तों पर किसी भी प्रकार का दबाव न डालने तथा भक्तों की रक्षा करने हेतु सुरक्षा रक्षकों को प्रत्येक घाट के किनारे पर रुकने के आदेश देंगे। आगामी २४ घंटों में सभी मांगों की पूर्ति करेंगे।
इस अवसर पर अधिवक्ता श्री. देवदास शिंदे, अधिवक्ता श्री. चंद्रकांत भोसले, श्री. शैलेंद्र दीक्षित, हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट तथा समिति के श्री. पराग गोखले आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से नगर में विविध स्थान के घाटों पर की अव्यवस्था एवं बेढंगे कामकाज के विरोध में, विविध मांगों का ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर आयुक्त ने कसबापेठ क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी श्री. खिलारे एवं घनकचरा विभाग के प्रमुख श्री. सुरेश जगताप को तत्काल संपर्क कर २४ घंटों में उपरोक्त समस्याओं पर कार्रवाई करने के आदेश देकर वे कार्य पूरे होने का लिखित ब्यौरा स्वयं के पास मंगवाया है।
हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा ‘श्रीगणेशमूर्ति कुंड में ही विसर्जन करें’ के ‘कुंड में ही’ शब्द पर श्री. कुणाल कुमार का ध्यान आकर्षित किया गया एवं ‘ही’ शब्द बंधनकारी होने से उसे हटाने को कहा। इस पर श्री. कुणाल कुमार ने ‘ही’ शब्द हटाने के लिए कहा जाएगा, ऐसा आश्वासन दिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात