पुणे महापालिका उपायुक्त को ज्ञापन प्रस्तुत
पुणे : हिन्दू जनजागृति की ओर से महापालिका की उपायुक्त श्रीमती कविता द्विवेदी को गणेशोत्सव विसर्जन के अवसर पर सुरक्षा कटहरा न बांधने एवं पुल की दुरवस्था के कारण गणेशभक्तों के प्राणों के साथ खिलवाड़ करनेवाले पुणे महापालिका आयुक्त एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र राज्यसंगठक श्री. सुनील घनवट, हिन्दू एकता आंदोलन के सचिव एवं अधिवक्ता श्री. चंद्रकांत भोसले, धर्माभिमानी श्री. सागर शिरोडकर, श्री. विजय गावडे आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर श्रीमती द्विवेदी ने समिति की भावनाओं को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, ७ सितंबर को ओंकारेश्वर एवं नेने घाट पर बहते पानी में मूर्तिविसर्जन करने हेतु गणेश भक्तों को कोई सुविधाएं नहीं दी गई थीं। दोनों घाटों को जोडनेवाला पुल गणेशभक्तों का जानलेवा ढांचा सिद्ध हो गया था। इस पुल पर अनेक स्थान पर इतने बडे गड्ढे हैं कि कोई व्यक्ति उस पुल से पानी में गिर सकता हैं। इस बात को दुर्लक्षित किया गया। इस पुल पर पांव फंसने के कारण कुछ गणेशभक्त गिर पडे। यहां नागरिकों की हुई शारीरिक हानि एवं मानसिक कष्ट के लिए विभागीय आयुक्त, संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उत्तरदायी हैं।
इसलिए इस ज्ञापन में पुणे महापालिका आयुक्त कुणाल कुमार, सहायक आयुक्त सुरेश जगताप, सहायक आयुक्त विश्रामबाग क्षेत्रीय कार्यालय खिल्लारे, सहायक आयुक्त घोले रोड क्षेत्रीय कार्यालय श्री. उदास, संबंधित ठेकेदार एवं महापालिका कर्मचारियों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गई है।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात