हिन्दू जनजागृति समिति के आंदोलन का परिणाम !
पुणे : हिन्दू जनजागृति समिति एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा ८ सितंबर को यहां के सभी विसर्जन घाटों पर सुरक्षा कटहरों का न होना, घाट पर जाने हेतु अच्छा मार्ग उपलब्ध न होना आदि असुविधाओं के संदर्भ में पत्रकार परिषद का आयोजन तथा महापालिका अधिकारियों पर कार्रवाई करने हेतु विभागीय आयुक्त को परिवाद प्रविष्ट किया गया था।
उसी प्रकार पुणे महानगरपालिका आयुक्त श्री. कुणाल कुमार से भेंट कर उन्हें ज्ञापन भी दिया गया था एवं कृत्रिम कुंड पर श्री गणेशमूर्ति का ‘कुंड में ही’ विसर्जन करें !’ ऐसा वाक्य लिखा है, उस में ‘कुंड में ही’ इस शब्द से ‘ही’ शब्द हटाने के विषय में सूचित किया गया था।
इसके फलस्वरूप कसबा क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से उपरोक्त असुविधाओं में परिवर्तन किया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी श्री. अरुण खिलारे ने भ्रमणभाष कर समिति के महाराष्ट्र संगठक श्री. सुनील घनवट को इस परिवर्तन के विषय में सूचित किया एवं कहा कि, वे प्रत्यक्ष आकर यह परिवर्तन देख सकते हैं ! (हिन्दुओ, इस सफलता के लिए ईश्वर के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात