Menu Close

अक्षत वर्मा निर्देशित शॉर्ट फिल्म ‘मम्माज ब्वॉयज’ में हिन्दुआेंके पवित्र महाभारत का किया गया घोर अवमान

हिंदू संगठनों में आक्रोश, कहा – महाग्रंथ का मजाक उडाया, सब अब जायेंगे जेल

हिन्दुआें, महाभारत का एेसा घोर अनादर करनेवाले ‘मम्माज ब्वॉयज’ को तुरंत यू-ट्यूब से हटाने की मांग करें !

क्या अन्य धर्मिय श्रद्धास्थानों को एेसे आधुनिक पेहराव में बतानेका साहस निदेशक अक्षत वर्मा ने किया होता, तो आज देश में क्या स्थिती होती यह बताने की अलग से आवश्यकता नहीं है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

mahabharat_vidamban

नई देहली – हिन्दुआेंके के लिए पवित्र महाभारत को मॉर्डन अंदाज में प्रस्तुत करने वाली शॉर्ट फिल्म ‘मम्माज ब्वॉयज’ का हिंदू संगठनों ने तीव्र विरोध किया है । इस शॉर्ट फिल्म में पांच पांडवों और द्रोपदी के विवाहित जीवन को २०१६ का परिवेश देने का प्रयास किया गया है। ‘मम्माज ब्वॉयज’ को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कडी आपत्ति जताते हुए इसे हिंदू समाज के विरूद्ध षड्यंत्र कहा है।

स्वामी चक्रपाणि ने अपने संगठन के लोगों को फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों के विरूद्ध प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, ‘जिसने फिल्म बनाई है, जिन्होंने इसमें काम किया, उन सभी के जेल जाने का योग आ चुका है।’

mahabharat_vidamban2

‘हिन्दू सेना’ के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने चेतावनी दी है कि, इस फिल्म को यू-ट्यूब से नहीं हटाया गया तो फिल्म से जुड़े लोगों को हमारे संगठन के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।  उन्होंने कहा कि, ये फिल्म हिन्दुआेंके बडे महाग्रंथ का मजाक बनाकर भारतीय संस्कृति को बदनाम करने का षड्यंत्र है। वहीं ‘मम्माज ब्वॉयज’ की प्रोड्यूसर अशी दुआ ने कहा है कि इस फिल्म को सिर्फ फिक्शन की तरह देखा जाना चाहिेए।

इस फिल्म में मॉर्डन लुक के साथ मुकुट, मांगपट्टी और ज्वैलरी से किरदारों में भीम को जिम में वर्कआउट करते दिखाया गया है। सारे पांडव इंग्लिश में बात भी करते दिखाए गए है। साथ ही पांडवों को सिगरेट पिते भी दिखाया गया है । फिल्म का निर्देशन अक्षत वर्मा ने किया है।  ‘मम्माज ब्वॉयज’ में कुंती के किरदार में नीना गुप्ता हैं। द्रोपदी का किरदार एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने निभाया है।

स्त्रोत : समाचार जगत

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *