हैदराबाद – बकरीद से पहले भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने गाय, बछड़े और बैल काटने पर मुसलमानों को चेतावनी दी है। हैदराबाद की गोशामहल के विधायक टी. राजासिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि, सरकार और पुलिस बकरीद के अवसर पर बैलों को काटने के विरूद्ध कार्रवाई नहीं करती। सरकार और पुलिस सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा, ”मैं तेलंगाना सरकार और पुलिस से पूछ रहा हूं कि, वे सर्वोच्च न्यायालय का सम्मान क्यों नहीं कर रहे। गाय, बछडे और बैलों के काटने पर प्रतिबन्ध है किंतु इसको नजरअंदाज करते हुए पुराने शहर के कई क्षेत्रो में ऐसा खुलेआम किया जा रहा है।
भाजपा विधायक ने कहा, ‘सरकार को तुरंत गोमाताआें को काटने से बचाना चाहिए। उन्हें पशु चिकित्सकों द्वारा जांच कराकर गौशाला भेजा जाना चाहिए ।’
बकरीद और गणेश उत्सव को देखते हुए कहा कि, तेलंगाना सरकार और पुलिस दोनों त्योहारों को शांति से संपन्न नहीं कराना चाहते। उन्होंने चेताया कि यदि सरकार नाकाम रही तो शहर और राज्य का शांति का वातावरण बिगड सकता है। उन्होंने कहा, ‘यदि आप हमारी भावनाओं से खेलेंगे या हमारी धार्मिक मान्यताओं का अनादर करेंगे तो हम चुप नहीं रहेंगे। इससे हैदराबाद में अप्रिय स्थिति बन सकती है।’
राजा सिंह ने बताया कि वह अभी तक १००० गायों को कत्तलखाने में कटने से बचा चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘गौ-रक्षा की वजह से मेरे खिलाफ ६० केस दर्ज किए गए और मुझे इन पर गर्व है।’
स्त्रोत : जनसत्ता