नंदुरबार : हिन्दू जनजागृति समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर यहां के वीरगतिप्राप्त बालक्रांतिकारक शिरीषकुमार के निवासस्थान को ‘राष्ट्रीय स्मारक’ घोषित किए जाने की मांग की है।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, स्वातंत्र्य संग्राम में शिरीषकुमार मेहेता, शशिधर केतकर, लालदास शाह, धनसुखलाल वाणी एवं घनःश्यामदास शाह, ये बालक्रांतिकारी वीरगति को प्राप्त हुए। उनके बलिदान को ७५ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह वर्ष ‘अमृतमहोत्सवी वर्ष’ के रूप में मनाया जानेवाला है। इस उपलक्ष्य में वीरगतिप्राप्त शिरीषकुमार के तिलक मार्ग स्थित तत्कालिक निवासस्थान को ‘राष्ट्रीय स्मारक’ घोषित कर इन पांचों बालक्रांतिकारियों की स्मृति को उजागर किया जाए।
इस ज्ञापनद्वारा की गई अन्य मांगें . . .
१. स्मारक में उनकी प्रतिमाएं एवं जानकारी देनेवाले फलक शाश्वतरूप से लगाए जाएं।
२. वहां पर इन पांचों के अर्ध पुतले स्थापित किये जाएं।
३. ९ से १५ सितंबर तक ‘हुतात्मा सप्ताह’ मनाया जाए।
इस ज्ञापन को प्रस्तुत करते समय हिन्दू जनजागृति समिति के डॉ. नरेंद्र पाटिल, जय बजरंग व्यायामशाला के अध्यक्ष श्री. शेखर मराठे, हिन्दुस्थान शिवप्रतिष्ठान के श्री. नरेंद्र तांबोळी, साथ ही डॉ. नटावदकर, श्रीमती भावना कदम, श्रीमती भारती पंडित, श्रीमती छायाताई सोनार, श्रीमती रजनी आव्हाड एवं श्री. आकाश गावित उपस्थित थे।
जिलाधिकारी की ओर से तहसिलदार श्री. प्रमोद शेले ने इस ज्ञापन को स्वीकार किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात