हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान’
फलटण (जिला सातारा) : ८ सितंबर को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से फलटन के मुख्याधिकारी श्री. धैर्यशील जाधव को श्री गणेशमूर्तियों का विसर्जन कृत्रिम कुंड में न कर धर्मशास्त्र के अनुसार बहते पानी में करने तथा मूर्तिदान अभियान न चलाने के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल से बोलते हुए उन्होंने कहा कि, हम श्री गणेशमूर्तियों का विसर्जन कृत्रिम कुंड में करने के लिये किसी पर भी बलप्रयोग नहीं करेंगे। श्री गणेशमूर्ति खडिया मिट्टी की बनाने के विषय में हम प्रबोधन कर रहे हैं, आप भी करें !
शासनद्वारा श्री गणेशमूर्ति का विसर्जन पीने के पानी की अपेक्षा कृत्रिम कुंड में करने के आदेश होने से हमें कृत्रिम कुंड सिद्ध करने पड रहे हैं। यहां श्री गणेश मूर्तिदान की घटनाएं नहीं होतीं। शासनद्वारा श्री गणेश मूर्ति खडिया मिट्टी की ही बनाने के संदर्भ में कानून बनाया जाना चाहिए। श्री. जाधव ने आगे कहा कि, जहां पर कृत्रिम कुंड बनाए गए हैं, वहां हम सीसीटीवी कैमरे बिठाएंगे। यदि कृत्रिम कुंड में विसर्जित मूर्तियां पिघली नहीं, तो उन मूर्तियों का विसर्जन नहर अथवा कुएं में करेंगे।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री राजन बुणगे, आशीष कापसे, मंगेश खंदारे, अमोल सस्ते एवं श्रीमती मनीषा बोबडे उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात