बंगाल भारत में है या पाकिस्तान में ? हिन्दुओं को तालिबानी कहनेवाले पुरो (अधो) गामी अब कहां हैं ? कहां हैं प्रसारमाध्यम ? – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात
रामचंद्रपुर (दक्षिण २४ परगणा जिला, बंगाल) : ४ सितंबर को व्यावसायिक मतभेद से पशुओं का व्यापार करनेवाले रौफ लासकर नामक धर्मांध की हत्या हुई थी। धर्मांधों ने यहां के हिन्दुओं पर इस हत्या का आरोप लगाया है।
धर्मांधों ने रामचंद्रपुर, बेनेपारा, मंदिरताला, निश्चिंतपूर एवं जुमाई लासकर बाजार के हिन्दुओं पर अनगिनत अत्याचार किए तथा रामचंद्रपुर के पुलिस थाने को आग लगा कर भस्मसात किया। इसमें पुलिस थाने के सभी दस्तावेज जल कर भस्म हो गए एवं पुलिस को पलायन करना पडा। धर्मांधोंद्वारा ऐसी चेतावनी दी गई है कि, १३ सितंबर की बकरी ईद को पशुओं की कुर्बानी के पश्चात हिन्दुओं की कुर्बानी देंगे !
धर्मांधोंद्वारा रामचन्द्रपुर के हिन्दुओं की दुकानों पर आक्रमण कर उन्हें दुकानों को बंद करने पर विवश किया गया। धर्मांधों की धमकी से भयभीत होकर अनेक हिन्दुओं ने गांव छोड कर अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर स्थलांतर किया है। इस धमकी के विरोध में पुलिस में परिवाद करने पर भी उन्होंने हिन्दुओं की सुरक्षा हेतु कोई कदम नहीं उठाए।
यह क्षेत्र में मुसलमान बहुसंख्यक है एवं वहां के सभी मुसलमान सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं एवं हिन्दू भाजपा एवं कम्युनिस्ट पक्ष से संबंधित हैं। अतः पुलिस को मुसलमानों के विरोध में कार्रवाई न करने के आदेश दिए गए हैं। उलटे पुलिस रौफ लासकर की हत्या के अन्वेषण के लिए भी हिन्दुओं की ही जांच कर रही है।
इस अन्याय के विरोध में हिन्दुओं ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पत्र लिख कर वस्तुस्थिति सूचित की एवं न्याय देने की विनती की है।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात