कोडरमा : झारखंड के कोडरमा जिले के चंदवारा में एक आएएसएस कार्यकर्ता की मृत्यु के बाद क्षेत्र तनाव व्याप्त हो गया है। गांव वालों ने अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों पर आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में मृतक के गांव वालों ने सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया और चंदवारा के थाना प्रभारी को हटाने की मांग पर अड़े रहे।
पुलिस ने गौरी नदी से रविवार को अर्धनग्न अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया था, जिसकी पहचान चंदवारा पूर्वी पंचायत के घोरवाटांड निवासी कवि कुमार गुप्ता (२१) के रूप में की गई है। मृतक के शरीर पर घाव के कई निशान पाए गए हैं। इस मामले में मृतक की मां आशा देवी ने चंदवारा थाने में मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद मेराज के विरुध्द हत्या का मामला दर्ज किया है। साथ ही स्थानीय मुखिया मोहम्मद नसीम के कहने पर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप भी लगाया है। आशा देवी ने बताया कि, गांव में आएएसएस की शाखा लगाने को लेकर मुखिया की उनके बेटे के साथ कई बार तकरार हो चुकी थी।
एफआईआर में मृतक की मां ने कहा है कि, रविवार की सुबह ९ बजे मोहम्मद सरफराज मोटरसाइकिल से उनके घर आया और घूमने जाने की बात कहकर उसके पुत्र को ले गया। एक घंटे बाद भी जब उनका पुत्र घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसको फोन किया मगर उसका नंबर नहीं लगा। इसी बीच ग्रामीणों ने उनको सूचित किया कि, उनका पुत्र गौरी नदी में डूब गया है। मृतक की मां ने बताया कि, उनका पुत्र सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य था। स्कूल की जमीन को लेकर मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद मेराज के साथ उसका कई बार विवाद हो चुका था।
इस मामले में ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन कर लगभग तीन घंटे तक रांची-पटना रोड जाम रखा। इसके बाद एसपी क्रांति कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपराधीयों के विरुध्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने सडक से जाम हटाया और शव का दाह संस्कार किया। आक्रोशित लोग थाना प्रभारी वकार हुसैन को सस्पेंड करने तथा मुखिया व हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
स्त्रोत : जनसत्ता