हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्थाद्वारा ‘आदर्श गणेशोत्सव विसर्जन अभियान ‘!
गडहिंग्लज : १० सितंबर को यहां की नगरपालिका के नगराध्यक्ष श्री. राजेश बोरगावे एवं नगरसेवक श्री. नरेंद्र भद्रापुरद्वारा एक प्रशंसनीय कृत्य किया गया !
‘भक्तों को मूर्तिविसर्जन करना सुलभ हों’, इस उद्देश्य से नगरपालिकाद्वारा प्लास्टिक की टंकियों पर लकड़ी पट्टीयां बांध कर (नौका समान) एक तराफा बनाया गया था। इस पर स्वयं जाकर इन दोनों ने भक्तोंद्वारा दी गई श्री गणेशमूर्तियों का हिरण्यकेशी नदी में विसर्जन किया। (शास्त्र के अनुसार श्री गणेशमूर्ति का बहते पानि में विसर्जन करनेवाले श्री. राजेश बोरगावे एवं श्री. नरेंद्र भद्रापुर का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
इस अभियान के अंतर्गत, गडहिंग्लज में गणेशचतुर्थी के उपलक्ष्य में ७ गांवों में प्रबोधन किया गया। नूल, मुगली, हणिमणाल, जक्केवडी, ऐनापुर, सरोली, कौलगे एवं गडहिंग्लज में बैठके आयोजित करना, ज्ञापन देना, कुछ मंडलों से संपर्क करना, प्रत्यक्ष में ५ स्थानों पर मूर्तिविसर्जन करने का नियोजन करना आदि कार्य किया गया।
इनमें से एक सरोली गांव में भारी संख्या में मूर्तिदान किया जा रहा था। वहां बहते पानी में मूर्तिविसर्जन, इस संदर्भ में प्रबोधन करने पर सभी मूर्तियों का विसर्जन किया गया। नूल में हिन्दू जनजागृति समिति के ५ धर्माभिमानी कार्यकर्ताओंद्वारा, दान की गई सभी मूर्तियों का विसर्जन किया गया।
गडहिंग्लज में मूर्तिदान को अत्यल्प प्रतिसाद मिला। मूर्ति विसर्जन को पिछले वर्ष से भी अधिक प्रतिसाद मिला। ऐनापुर गांव में भारी संख्या में मूर्तिदान किया गया; परंतु वहां मूर्तिविसर्जन करने के संदर्भ में प्रबोधन कर भक्तों में जागरूकता निर्माण की गई।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात