लाहौर : पाकिस्तान ने इंडिया टुडे की वेबसाइट पर अपने यहां रोक लगा दी है। पत्रिका में पाक सेना प्रमुख राहिल शरीफ की आपत्तिजनक फोटो प्रकाशित करने के आरोप में उसने यह कार्रवाई की है।
पत्रिका के ताजा अंक के मुखपृष्ठ पर प्रकाशित फोटो में सय्यद राहिल शरीफ के गाल पर तमाचे का निशान है। पाकिस्तान में पत्रिका की वेबसाइट खोलने पर लिखा मिलता है, ‘जिस साइट के कंटेंट तक आप पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं, उसे पाकिस्तान के भीतर दिखाने पर प्रतिबंध है।’
इंटरनेट पर आपत्तिजनक सामग्री प्रतिबन्ध करने के लिए अधिकृत पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) से पत्रिका की साइट पर रोक की पुष्टि के लिए संपर्क नहीं हो सका। हालांकि ऐसा लगता है कि इस पर रोक के लिए पीटीए को ऊपर से आदेश दिया गया है। इससे पहले लाहौर हाई कोर्ट ने पत्रिका की साइट पर रोक लगाने के लिए याचिका दाखिल करने वाले व्यक्ति को यह मामला संघीय सरकार के पास ले जाने का निर्देश दिया था। याचिका में पत्रिका की वेबसाइट रोकने के लिए पीटीए को निर्देश देने की मांग की गई थी।
स्त्रोत : जागरण