Menu Close

अलवर (राजस्थान) : तीन दर्जन गायों के कंकाल मिलने से मचा हडकंप, ११ धर्मांध हिरासत में

cow_bones

अलवर: राजस्थान में अलवर जिले के नोगावा पुलिस थाना क्षेत्र के रघुनाथगढ गांव के समीप रेवाड़ा में करीब ३६ गायो के कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई तथा पुलिस ने इस मामले में ११ लोगों को हिरासत में लिया है।

क्षेत्रीय विधायक ज्ञानदेव आहूजा और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए हैं तथा ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया। पथराव की सूचना के बाद घटना स्थाल पर सात थानों का पुलिस जाप्ता और त्वरित कार्यवाई बल (क्यूआरटी) भी पहुंच गया। रघुनाथगढ़ गांव के समीप रेवाड़ा के बास में ३६ गायों के काटने की सूचना पुलिस को मिली थी और पुलिस जब आज मौके पर पहुंची तो उन्हें करीब ३६ गायों के कंकाल मिले।

पुलिस को देखकर गाय काटने वाले भाग गए। ग्रामीणों को जैसे ही इस बात का पता चला कि पुलिस दबिश देने आई है तो ग्रामीणों ने पुलिस को चारों ओर से घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश और रामगढ़ उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे।

उपखंड अधिकारी की देखरेख में मेडिकल टीम ने मृत गायों का पोस्टमार्टम किया। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है तथा माना जा रहा है कि ईद के अवसर पर यहां गाय काटी गयी है।

स्त्रोत :  समाचार जगत

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *