मैनपुरी : गोहत्या के लिए लिए गोवंश को लाद कर ले जा रहे ट्रक का पुलिस ने पीछा किया तो जल्दी में ट्रक मोड़ने के प्रयास में ट्रक सडक किनारे उतरा तो टायर फट गया। ट्रक में २७ गोवंश ठुस कर भरे हुए थे। इनमें से पांच की मौत हो गई। पुलिस ने इस प्रकरण दो लोगों को पकडा है।
सोमवार को गोहत्या के लिए जा रहे गोवंश की जानकरी मिलने के बाद पुलिस ने भोगांव की ओर से आ रहे ट्रक की घेराबंदी की। चालक ने ट्रक को दौड़ा दिया। पुलिस ने पीछा किया तो चालक ने ट्रक को गोला बाजार की ओर मोड दिया। ट्रक की गति अधिक होने के कारण मोडते समय ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। इसी दौरान ट्रक का टायर फट गया, जिससे ट्रक आगे नहीं बढ सका।
ट्रक के रुकते ही उसमें सवार लोग उतरकर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें २७ गोवंश बरामद हुए। गोवंश के मुंह व पैर रस्सियों से बंधे थे। पुलिस ने गोवंश को मुक्त कराया। इनमें से पांच की मौत हो चुकी थी। घायल गोवंश का इलाज कराया गया।
पुलिस ने पास से ही दो गोकशों को पकड़ लिया। दोनों ने अपना नाम इमरान तथा साहिल बताया। कोतवाली प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि अभी तक आरोपी सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। गोवंश कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे अभी अलग-अलग जानकारी दे रहे हैं।
स्त्रोत : जागरण