पिंपरी (पुणे) – नदी के गर्भ में पानी की कमी के कारण अनेक भक्तों को पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका द्वारा सिद्ध कृत्रिम हौजों में गणेशमूर्तियों का विसर्जन करना पडा । प्रशासन को सभी घाटों पर पालिका द्वारा परिपूर्ण सुविधापूर्ति क्यों नहीं की गई, इसका लिखित रूप में स्पष्टीकरण देना चाहिए । महापालिका के कर्मचारी भक्तों को कृत्रिम हौज मे मूर्तियों का विसर्जन करने के विषय में दबाव डाल रहे हैंं । अतः ऐसे कर्मचारियों को कडी चेतावनी दे कि वे इस प्रकार दबाव न डालें । उसीप्रकार ऐसा ध्यान में आया है कि हौज में विसर्जित गणेशमूर्तियों को पालिका के कर्मचारी वहीं पर छोड कर परिसर से निकल गए, जिस से श्री गणेशजी की घोर विडंबना हुई एवं करोडो हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है । साथ ही १४ सितंबर को सर्व गणेश भक्त, विविध हिन्दुुत्वनिष्ठ संगठन एवं हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा महानगरपालिका आयुक्त श्री. दिनेश वाघमारे के नाम सभी घाट पर गणेशभक्तों को कोई कष्ट न होने हेतु पालिका आयुक्त द्वारा सभी मांगों पर ध्यान देकर तत्काल उन पर अमल करने की मांग का एक ज्ञापन दिया गया । इस अवसर पर लश्कर-ए-हिन्द के प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता श्री. देवदास शिंदे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. निलेश जोशी एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।