कानपुर में गणेश प्रतिमा खंडित होने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट-पथराव हुआ जिसमें चार लोग घायल हो गए। दोषियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर आक्रोशित हिन्दुआें ने नवाबगंज थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।
घायलों को अस्पताल भेज पुलिस ने पीड़ित पक्ष से तहरीर ली। शाम को नवाबगंज डीपीएस तिराहे की गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाई जा रही थी। थाने से ठीक पहले नवाबगंज के युवकों ने मटकी फोड का आयोजन किया था। गणेश प्रतिमा लादे हुए लोडर जैसे ही मटकी के नीचे पहुंचा, तभी धर्मांध युवकों ने गणेश प्रतिमा के ऊपर चढकर मटकी तोड दी।
प्रतिमा ले जा रहे युवकों ने प्रतिमा पर चढने वाले एक धर्मांध युवक को पीट दिया। इस पर दोनो पक्ष लाठी-डंडे लेकर भिड गए। जिहादीयोंने हिन्दुआेंपर पथराव कर दिया।
इसके बाद आक्रोशित भीड ने मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी न होने तक प्रतिमा विसर्जित न करने की बात कहकर जाम लगा दिया। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाया गया।
स्त्रोत : अमर उजाला