कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के एक मदरसे में १४ वर्ष की एक नाबालिक लड़की ने मदरसे में ही एक लड़की को जन्म दिया और उसे लावारिस स्थान में छोड़ आई ।
किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अस्पताल में दाखिल कराया और फिर उसके मां-बाप की खोजबीन में जुट गई । पुलिस ने मदरसा संचालक के बेटे पर बलात्कार और यौन शोषण का केस दर्ज किया है ।
जानकारी के अनुसार, कांकेर के मदरसे में पुलिस जांच के लिए गर्इ । शुरुआती जांच में मदरसे में उपस्थित लोगों ने पुलिस के हस्तक्षेप का विरोध किया, परंतु मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सबको चुप किया । कुछ देर बाद मदरसे में पढ़ने वाली लड़कियों की पहचान कराई गई तो, लावारिस पड़ी बच्ची की मां सामने आ गई ।
पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया । पीड़ित लड़की अविवाहित है । वह इस मदरसे में दिनी तालीम लेने के लिए आई थी । लेकिन मदरसा संचालक के बेटे के झांसे में आ गई ।
पीड़िता के अनुसार, मोहम्मद अली फारुख का बेटा आबाद फारुख उसका साल भर से शारीरिक शोषण कर रहा था । उसने अपनी पीड़ा अपने रिश्तेदारों को बताई थी, परंतु तब तक देर हो चुकी थी ।
स्त्रोत : आज तक