जिन नवरात्रोत्सव तथा अन्य उत्सव मण्डलोंके पदाधिकारी मुसलमान हैं, ऐसे मण्डलोंके नाम सूचित करें !

आश्विन शुक्लपक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११६

पाठक एवं हिन्दुुत्वनिष्ठोंको विनती !

 

पूरे देशमें विभिन्न स्थानोंपर नवरात्रोत्सव तथा अन्य उत्सव उदा. दहीहाण्डी, होलिकोत्सव, शिवजयन्ती आदि मनानेवाले मण्डल कार्यरत हैं । इनमें से कुछ मण्डलोंके पदाधिकारी अथवा सदस्य मुसलमान होनेकी बात ध्यानमें आई है । सर्वधर्मसमभावके नामपर जन्महिन्दुआेंद्वारा इस प्रकारसे मुसलमान व्यक्तियोंको हिन्दुआेंके मण्डलोंपर नियुक्त किया जा रहा है । मुसलमानोंद्वारा क्या कभी उनके धार्मिक उत्सवोंके प्रमुखपदपर हिन्दुआेंको नियुक्त किया जानेका सुननेमें आया है ? जिन मण्डलोंके पदाधिकारी अथवा सदस्य मुसलमान हैं, ऐसे मण्डलोंकी जानकारी सनातन प्रभातके निकटवर्तीय कार्यालयमें सूचित करें ।

संपर्क क्र. : (०८३२) २३१२६६४,

इमेल : [email protected]


 

ठाणे : आदर्श नवरात्रि उत्सव उपक्रम मनाने हेतु जनपदाधिकारी, महापौर, उपमहापौर तथा पुलिसको निवेदन प्रस्तुत !

आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्थी, कलियुग वर्ष ५११६

ठाणे (महाराष्ट्र) – भारतीय संस्कृति संजोए रखने, समाजसंगठन एवं धर्मजागृतिके उद्देश्यसे चालू सार्वजनिक नवरात्रि उत्सवमें वर्तमान समयमें अनेक अनुचित दुर्घटनाएं हो रही हैं । आग्रहपूर्वक चंदा जमा करना, सजावटपर अपव्यय करना, मंडपमें जूआ खेलना, मद्यपान करना, अश्‍लील अंगविक्षेप करते हुए नाचना, महिलाओंके साथ छेडखानी करना, चलचित्र संगीत-ऑर्केस्ट्राके तालपर गरबा-दांडिया खेलना तथा ध्वनिप्रदूषण जैसी अनेक अनुचित दुर्घटनाओंके कारण उत्सवका पावित्र्य नष्ट हो रहा है । धार्मिक उत्सवमें होनेवाले ऐसी अनुचित घटनाओंको रोककर समाज, राष्ट्र एवं धर्महानि रोकनेके लिए हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ठाणे जनपदमें उपजनपदाधिकारी श्रीमती अर्चना कदम, कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिकाकी महापौर श्रीमती कल्याणी पाटिल, ठाणे महानगरपालिकाके उपमहापौर श्री. राजेंद्र साप्ते तथा डोंबिवली, अंबरनाथ, बदलापूर, कळवा, राबोडी, वर्तकनगर, श्रीनगर, वागळे इस्टेट, कल्याण पुलिस स्थानकोंमें निवेदन दिए गए ।

इस अवसरपर हिन्दू राष्ट्र सेनाके श्री. आदित्य देशमुख, हिन्दू साम्राज्य सेनाके श्री. मनोज सुर्वे, शिवसेना शाखाप्रमुख श्री. निलेश तावडे, श्री. विपुल विचारे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघके श्री. जनार्दन कुलकर्णी, हिन्दू धर्माभिमानी श्री. संदीप वस्त, श्री. संदीप पांडे तथा हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्थाचे कार्यकर्ता उपाqस्थत थे । प्रस्तुत निवेदनद्वारा ऐसा आवाहन किया गया है कि पारंपरिक पद्धतिसे नवरात्रि उत्सव मनानेवाले मंडलोंको प्रोत्साहित करने अथवा गरबा अथवा दांडिया कार्यक्रमकी ध्वनिमर्यादाओंका पालन करना बंधनकारी करना चाहिए । गुंडोंद्वारा रचाया गया लवजिहादका षडयंंत्र विफल करने हेतु सूचना दांडिया आयोजकोंको देनी चाहिए तथा युवतियोंकी सहायताके लिए महिला पुलिसका समावेश रहनेवाले पहरा पथकोंकी नियुक्ति की जानी चाहिए ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


 अद्ययावत


आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्थी, कलियुग वर्ष ५११६

धुलिया (महाराष्ट्र) : नवरात्रि उत्सवमें अनुचित घटनाओंको रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा पुलिस एवं प्रशासनको निवेदन !

dhule
जनपदाधिकारीको निवेदन देते समय हिन्दुनिष्ठ

धुलिया (महाराष्ट्र) – नवरात्रि उत्सवमें अनुचित घटनाओंको रोकनेके लिए उपाययोजना करने हेतु यहांके जनपदधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा महानगरपालिका आयुक्तको २४ सितंबरको निवेदन दिया गया । इस अवसरपर जनपदाधिकारी कार्यालयमें संयुक्त बैठकका भी आयोजन किया गया था । जनपदाधिकारी श्री. अण्णासाहेब मिसालने निवेदन स्वीकारा । इस समय योग वेदांत सेवा समितिके डॉ. योगेश पाटिल एवं हिन्दू जनजागृति समितिके श्री. विजय उग्रेज तथा श्री. पंकज बागुल उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


आश्विन शुक्ल पक्ष द्वितीया, कलियुग वर्ष ५११६

नवरात्रोत्सवमें होनेवाले अनाचार रोकनेके संदर्भमें हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा स्थान-स्थानपर पुलिस तथा प्रशासनको निवेदन प्रस्तुत !

क्या हिन्दू जनजागृति समितिका यह आदर्श अन्य हिन्दूनिष्ठ संगठन आत्मसात करेंगे ?

नवरात्रोत्सवमें की जानेवाले अनैतिक एवं अपवित्र कृत्योंके कारण हमें देवताकी अवकृपा प्राप्त होती है । संगठन, समाजप्रबोधन, संस्कृतिरक्षणके समान उद्देश्यसे आरंभ किए गए इस उत्सवमें ऐसे अनाचारोंके कारण भविष्यकी पीढीपर भी अनुचित संस्कार होते हैं । नवरात्रोत्सव मनानेके पीछे होनेवाले उद्देश्यके संदर्भमें कार्यकर्ताओंका प्रबोधन कर उसे आदर्श पद्धतिसे मनाना चाहिए । नवरात्रिमें होनेवाले अनाचार रोकनेके संदर्भमें समितिद्वारा नांदेड, कराड तथा नंदुरबारमें निवेदन प्रस्तुत किए गए ।

कराड (महाराष्ट्र) में तहसीलदार तथा पुलिस प्रशासनको निवेदन

कराड – हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा नायब तहसीलदार मीनल भामरे तथा कराड तहसील पुलिस, कराड नगर पुलिस निरीक्षक श्री. बी.आर्.पाटिलको निवेदन प्रस्तुत किए गए । निवेदन प्रस्तुत करते समय समितिके सर्वश्री मनोहर जाधव, लक्ष्मण पवार, चिंतामणि पारखे, श्रीमती वंदना जाधव, सनातन प्रभातकी श्रीमती नीला देसाई, श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थानके श्री. विजय चव्हाण, श्री. रूपेश मुळे, साथ ही श्री. मेहता, श्री मारुति रावते, श्री. अनिल कडवे ये हिन्दूनिष्ठ उपस्थित थे ।

हिन्दू जनजागृति समितिके कार्यको निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी !

पुलिस निरीक्षक श्री. बी.आर्.पाटिलने बताया कि हिन्दू जनजागृति समितिका कार्य निश्चित ही प्रशंसनीय है । हम हमारी ओरसे आपको सहयोग कर रहे हैं । समितिके कार्यको निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी । समितिद्वारा किए जानेवाले प्रबोधनके कारण अधिक मात्रामें परिवर्तन हो रहा है । यदि हमारी आवश्यकता प्रतीत हुई, तो निश्चित ही हमें सूचित करें ।

नंदुरबार (महाराष्ट्र)में जनपदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षकोंको निवेदन

nandurbar_nivedan
हिन्दूनिष्ठोंकी ओरसे निवेदनको स्वीकार करते हुए उपजनपदाधिकारी श्री. वानचाळे

नंदुरबार (महाराष्ट्र) – २२ सितम्बरको श्री दुर्गादेवीके नवरात्रोत्सवमें धर्मशिक्षाके अभावके कारण होनेवाले अनाचारोंपर प्रतिबंध लगाने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा जनपदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक श्री. रामकुमारको निवेदन प्रस्तुत किया गया । जनपदाधिकारीकी ओरसे उपजनपदाधिकारी श्री. वानचाळेने निवेदन स्वीकार किया ।

hjs-photo

नांदेड – पुलिस निरीक्षक विजय कबाडे तथा निवासी जनपदाधिकारी प्रदीप कुलकर्णीको निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय हिन्दूनिष्ठ संगठनोंके कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११६

आदिलाबाद (तेलंगना) : नवरात्रि उत्सव मंडलोंके बैठकमें हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा मार्गदर्शन

1350295579_mahishasurmardini-450आदिलाबाद (तेलंगाना) : पुलिस विभागद्वारा शुक्रवार, १९ सितंबर को नवरात्रि उत्सव के निमित्त महिषा में नवरात्रि उत्सव मंडलोंकी बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा आदर्श नवरात्रोत्सव मनाते समय इस उत्सव में होनेवाली अनुचित घटनाओंको रोकने हेतु एवं उत्सव का आध्यात्मिक स्तरपर लाभ लेने के लिए कौनसे प्रयास करने चाहिए ? इत्यादि विषयमें मार्गदर्शन किया गया एवं नवरात्रि उत्सव विषयक धर्मफलक की जानकारी दी गई ।

इस अवसरपर यहांके ३० नवरात्रि उत्सव मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

क्षणिकाएं :

१. इस समय २ नवरात्रि उत्सव मंडलों के अध्यक्षोंने धर्मफलकों की मांग की ।

२. ३ मंडलों ने अपने उत्सव में ‘नवरात्र’ विषयपर मार्गदर्शन करने हेतु आमंत्रित किया ।

३. एक पुलिसने कहा कि भविष्य में होनेवाली ऐसी बैठकों में आवश्यक रूपसे मार्गदर्शन करना चाहिए ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment

Notice : The source URLs cited in the news/article might be only valid on the date the news/article was published. Most of them may become invalid from a day to a few months later. When a URL fails to work, you may go to the top level of the sources website and search for the news/article.

Disclaimer : The news/article published are collected from various sources and responsibility of news/article lies solely on the source itself. Hindu Janajagruti Samiti (HJS) or its website is not in anyway connected nor it is responsible for the news/article content presented here. ​Opinions expressed in this article are the authors personal opinions. Information, facts or opinions shared by the Author do not reflect the views of HJS and HJS is not responsible or liable for the same. The Author is responsible for accuracy, completeness, suitability and validity of any information in this article. ​