रामपुर : एक दिन पहले एक १० वर्ष आयु की बच्ची की हत्या और सामुहिक बलात्कार के मामले में पता चला है कि, २२ वर्षीय बलात्कारी सलीम २०१२ में भी एक ८ वर्ष की बच्ची पर बलात्कार कर चुका है। इस अपराध में वह चार वर्ष से कारागार में था और हाल ही में कारागार से छूटा था। बलात्कार में सलीम के साथ उसका चचेरा भाई जुनैद भी था। दोनो ने बलात्कार करने के बाद क्रूरता से बच्ची का सिर और हाथ शरीर से अलग कर दिए।
इस घटना से बरेली के कामेरी तहसील के लोग भड़क गए। लोगों ने सलीम के पिता को खाट के नीचे बच्ची के शव को रखकर लेटे हुए देखा। पुलिस ने आरोपी के पिता और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी सलीम और उसका चचेरा भाई जुनैद फरार है। चारों आरोपियों के विरुध्द राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और आईपीसी की अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित बच्ची दूसरी कक्षा में पढ़ती थी। रविवार शाम वह नोटबुक खरीदने घर से बाहर निकली थी। कामेरी पुलिस थाने की अधिकारी लक्ष्मी शंकर ने कहा, बच्ची की मां ने बताया कि, उसने देखा कि सलीम, उसका पिता और जुनैद उसकी बच्ची के शरीर के हिस्से प्लास्टिक बैग में पैक कर रहे हैं। यह सुनते ही आक्रोशित भीड़ सलीम के घर में घुस गई जहां सलीम का पिता बच्ची की लाश के साथ खाट पर बैठा था।’
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स