आश्विन शुक्ल पक्ष द्वितीया, कलियुग वर्ष ५११६
नर्इ देहली – भारतीय जनता पार्टी के सांसद सच्चिदानन्द साक्षी महाराज ने कहा है कि मदरसों के सम्बंध में दिए गए बयान पर वह आज भी कायम हैं । साक्षी महराज ने कहा कि उनका बयान अगर गलत है तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है । बयान सही है इसीलिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ जहां मुसलमानों की तारीफ कर रहे हैं । वहीं दूसरी ओर, बीजेपी सांसद अब भी हल्लाबोल कर रहे है । उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि मदरसों में पढ़ाए जाने वाले सिलेबस की कोई किताब बाजार में क्यों नहीं मिलती है ।साक्षी महाराज ने कहा,’मदरसों में कराई जाने वाली पढ़ाई का क्या सिलेबस होता है । अगर मान लिया जाए कि मदरसों में कोई पवित्र किताब पढ़ाई जाती है तो स्कूलों में गीता को दो अध्याय पढ़ा दिए जाएं तो इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए’ ।
गरबा में उन्ही को जाना चाहिए जो महिलाओं की करते हैं पूजा
साक्षी महाराज ने कहा कि गरबा के कार्यक्रम में उन्ही लोगों को जाना चाहिए जो महिलाओं की पूजा करते हैं. जो लोग महिलाओं को पैर की जूती और बच्चा पैदा करने की मशीन समझते हैं. ऐसे लोगों को गरबा के कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए ।
गौरतलब है कि साक्षी महराज ने हाल ही में अपने एक विवादास्पद बयान में कहा था कि मदरसों से आतंकवादी निकलते हैं ।
उन्होंने कहा कि मदरसों में अच्छे घरों के मुसलमान बच्चे पढ़ने नहीं जाते. अच्छे घर वाले मुसलमान अपने बच्चों को पब्लिक स्कूलों में भेजते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुसलमानों की देशभक्ति के सम्बंध में क्यों बयान देना पड़ा । उन्होंने कहा कि मोदी ने गेंद मुसलमानों के पाले में फेंक दी है अब उन्हें उसमें खरा उतरना है ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी की हार के लिए मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जिम्मेदार नहीं हैं । उपचुनाव की जिम्मेदारी जिसे सौंपी गई थी वही हार के लिए जिम्मेदार है ।
स्त्रोत : समय लाइव्ह