नंदुरबार में हिन्दू जनजागृति समिति के गणेशमूर्ति विसर्जन अभियान को प्राप्त हुई सफलता !
नंदुरबार : अनंत चतुर्दशी के दिन यहां की तापी नदी के किनारे पर हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा आयोजित गणेशमूर्ति विसर्जन अभियान को प्रतिसाद दे कर ९० प्रतिशत श्रद्धालुओं ने गणेशमूर्तिओं का विसर्जन गौतमेश्वर मंदिर के पास जलाशय के गहरे पानी में किया।
गणेशोत्सव में अनंत चतुर्दशी से पूर्व तापी नदी में अल्पमात्रा में पानी के कारण विसर्जन की गई असंख्य मूर्तिओं का अनादर हो रहा था। इस संदर्भ में जागृति करने के उद्देश्य से समितिद्वारा यह अभियान आयोजित किया गया था।
उस समय समिति के कार्यकर्ताओं के साथ जयबजरंग व्यायाम पाठशाला के अध्यक्ष श्री. शेखर मराठे ने प्रातः से रात तक हाथ में फलक पकड कर बताया कि, किनारे से गणेशमूर्ति पानी में फेंकना, अनुचित है। साथ ही पानी की मात्रा अल्प होने के कारण नदीपात्र की अपेक्षा जलाशय में मूर्ति विसर्जन करने का आवाहन भी किया। तेज हवा के साथ भारी वर्षा होते हुए भी कार्यकर्ता पूरे दिन खडे थे।
हिन्दू जनजागृति समिति ने प्रशासन को १४ सितम्बर को इस संदर्भ के छायाचित्र तथा ज्ञापन प्रस्तुत किया था। तदनुसार जनपदाधिकारी डॉ. मल्लिनाथ कलशेट्टी, जनपद पुलिस अधीक्षक श्री. राजेंद्र डहाळे, नंदुरबार के उपविभागीय प्रांताधिकारी श्री. गाडे तथा तहसीलदार श्री. नितीन पाटिल ने महामंडल के कार्यकर्ताओं के साथ विचारविमर्श कर गौतमेश्वर मंदिर के पास जलाशय की प्रत्यक्ष जांच की। साथ ही वहां विसर्जन करने की अनुमति दी।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात