-
सार्वजनिक नवरात्रोत्सव में होनेवाली अनुचित घटनाएं
-
सांगली के पुलिस निरीक्षक को ज्ञापन प्रस्तुत
सांगली : भारतीय संस्कृति को संजोए रखना तथा समाज, राष्ट्र एवं धर्म के संदर्भ में जागृति उत्पन्न करने के उद्देश्य से सार्वजनिक नवरात्रोत्सव का आरंभ हुआ; परंतु वर्तमान समय में सार्वजनिक नवरात्रोत्सव में अनेक अनाचारों का समावेश हुआ है। फ़िल्मी गीतों के ताल पर गरबा खेलना, मद्यपान करना, अश्लील अंगविक्षेप करते हुए नाचना, बलपूर्वक वर्गणी संग्रहित करना, सजावट पर अनावश्यक व्यय करना, मंडप में जुआ खेलना आदि प्रकारों से उत्सव की पवित्रता नष्ट हो रही है !
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गृहविभाग के पुलिस निरीक्षक श्री. श्रीकांत पिंगळे को सार्वजनिक नवरात्रोत्सव में होनेवाले अनाचारों को रोकने हेतु दायित्व लेने की मांग का ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात