नई दिल्ली : पाकिस्तान उच्चायोग ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की धमकी के बाद भारत में ‘आलीशान पाकिस्तान’ जैसे आयोजनों के लिए उपयुक्त वातावरण नहीं रह गया है इसलिए ट्रेड डिवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान (टीडीऐपी) ने इसे रद्द कर दिया है।
ट्रेड डिवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान (टीडीऐपी) ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा था कि, यह एक्सिबिशन भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने और दोनों देशों के व्यापारियों और खरीददारों को एक साथ लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था पर दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव के मद्देनजर इसे रद्द किया जा रहा है। ट्रेड डिवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान (टीडीऐपी) ने २०१२ में पहली बार और फिर २०१४ में यह आयोजन किया था।
बता दें कि उरी आक्रमण में १८ भारतीय जवानों की शहादत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स