हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श गणेश विसर्जन अभियान’
पुलिस ने उद्बोधन अभियान रोंकने के लिए कहा !
प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी अनंतचतुर्दशी को पुणे शहर में विविध घाटोंपर आदर्श गणेशोत्सव अभियान चलाया गया। समिति के उद्बोधन के पश्चात श्रद्धालुओं का श्री गणेशमूर्तियों का बहते पानी में विसर्जन करने की ओर झुकाव बहुत बढ गया। इस कारण अनेक घाटों पर महानगरपालिकाद्वारा निर्मित कृत्रिम कुंड सुनसान होने का दृश्य दिखाई दे रहा था !
डेक्कन पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने अन्य पुलिसकर्मियोंसहित वहां आकर इस अभियान का विरोध कर उसे रोंकने के लिए कहा। (पुलिस की ‘ऐसी’ मनमानी तथा अन्यायपूर्ण व्यवहार के कारण ही सामान्य लोगों को उनका आधार प्रतित नहीं होता ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
भिडे पुल पर समिति के कार्यकर्ता हाथ में उद्बोधन करनेवाले फलक पकडकर, साथ ही उद्घोषणाएं कर श्रद्धालुओं को धर्मशास्त्र विदीत कर श्री गणेशमूर्तियों का नदी में विसर्जन करने का आवाहन कर रहे थे, तब वहां उपस्थित एक महिला पुलिसकर्मी ने समिति के कार्यकर्ताओं को उद्घोषणाएं रोंकने के लिए कहा।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात