Menu Close

भारतीयों के खिलाफ नस्ली टिप्पणी करनेपर पाकिस्तानी मूल के अभिनेता मार्क अनवर को शो से निकाला गया

marc-anwarलंदन : ‘कोरोनेशन स्ट्रीट’ के अभिनेता पाकिस्तान में जन्मे मार्क अनवर को सोशल मीडिया पर भारतीयों के विरूद्ध जातीवादी टिप्पणियां करने पर ब्रिटिश टीवी शो से निकाल दिया गया है। कश्मीर में भारतीय सेना के एक शिविर पर आक्रमण के बाद, उन्होंने यह टिप्पणियां की थीं।

वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, ब्रिटिश टीवी शो में शरीफ नजीर का किरदार निभा रहे अनवर ने ट्विटर पर भारतीयों के लिए अपशब्दों का उपयोग किया है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस पर अनवर ने अपने ट्विटर खाते पर लिखा, ‘पाकिस्तानी कलाकार भारत में काम क्यों करना चाहते हैं? क्या आपको पैसों से इतना प्यार है?’ उन्होंने एक बंद मुठ्ठी की तस्वीर के साथ लिखा, ‘पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया जाए। पाकिस्तानी भारत छोडे।’

अपनी इन टिप्पणियों के बीच अनवर ने अपशब्दों का भी उपयोग किया है। उनका अगला निशाना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ थे।

अभिनेता ने विवाद बढता देख शनिवार को अपने दो सबसे आक्रामक ट्वीट्स डिलीट कर दिए। टीवी नेटवर्क ‘आईटीवी’ के प्रवक्ता ने उनकी टिप्पणियों को अस्वीकार्य बताते हुए कहा, ‘हम ट्विटर पर मार्क अनवर की पूरी तरह अस्वीकार्य, नस्ली आक्रामक टिप्पणियों से बेहद हैरान हैं। हमने मार्क से बात की है और अपनी टिप्पणियों के कारण उन्हें ‘कोरोनेशन स्ट्रीट’ से तत्काल निकाल दिया गया है।’

स्त्रोत : एनडीटीव्ही

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *